Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
यूपी के इस युवा ने संभाली यूट्यूब की कमान, जानें कैसे किया ये कारनामा

यूपी के इस युवा ने संभाली यूट्यूब की कमान, जानें कैसे किया ये कारनामा

यूट्यूब के सीईओ बने नील मोहन

भारत में हुनर और उस हुनर के साथ देश का नाम रोशन करने वाले लोगों की कमी नहीं है। देश का नाम रोशन करने के लिए बड़ी टेक कंपनियों के सीईओ के रूप में नियुक्त होते है, भारतीय ऐसे ही एक जाने माने प्लैटफॉर्म यूट्यूब (youtube) ने एक भारतीय को अपने नए सीईओ के रूप में नियुक्त किया है।

कौन है नए सीईओ (Neel Mohan)

यूट्यूब ने अपने नए सीईओ की नियुक्ती भारतीय को कर की है वहीं अब नील मोहन ने यूट्यूब(youtube) के सीईओ (CEO) की कमान संभाली है। बता दें कि बीते 9 सालो से पूर्व CEO Susan Wojiciki रह चुकी है। पूर्व सीईओ Susan Wojiciki के पद पर अब एक भारतीय नागरिक की नियुक्ती हुई है।

कौन है नील मोहन

बता दें कि नील मोहन ने स्टैनफॉर्ड से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की है। जिसके बाद उन्होंने साल 2008 में Google  को जॉइन किया था साल 2015 में उन्हें YouTube का चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर बनाया गया जिसके बाद उन्होंने YouTube के कई बड़े प्रोजेक्ट्स को लीड किया है. यहां उन्होंने टॉप नॉच प्रोडक्ट और UX टीम को तैयार किया  YouTube TV से लेकर YouTube Music, प्रीमियम और Shorts तक की लॉन्चिंग में नील मोहन और उनकी टीम का बड़ा रोल रहा नील ने इससे पहले Microsoft के साथ भी काम किया है। इस से पहले उन्होंने लगभग 6 साल तक DoubleClick के लिए भी काम किया था 2007 में गूगल ने इस कंपनी का अधिग्रहण कर लिया इसके बाद उन्होंने लगभग 8 साल तक गूगल के डिस्प्ले और वीडियो एडवर्टाइजमेंट के वॉयस प्रेसिडेंट के तौर पर काम किया

Exit mobile version