नई दिल्ली: Netflix ने नया आदेश जारी कियाजिसके बाद ऐप पर पासवर्ड शेयरिंग को बंद कर दिया गया है। अब आप अपने घर में रहने वाले लोगो के अलावा अपने दोस्तो के साथ भी पासवर्ड शेयर नही कर सकेंगे ।
खत्म हुआ Netflix का पासवर्ड शेयरिंग
बिना पैसे खर्च किए हुए मूवी देखने का तो मजा ही कुछ और होता है। आपने भी ये अनुभव कभी ना कभी लिया ही होगा। किसी का Netflix अकाउंट लिया होगा लेकिन अब ये संभव नही हो सकेगा क्योकि अब कंपनी ने पासवर्ड शेयर करने पर रोक लगा दी है।
साथ ही यूजर्स को एक ईमेल भेजा जा रहा है जिसमें उन्हे कहा जा रहा है कि Netflix उनके और उनके परिवार के लिए है। अगर आपके घर के बाहर का कोई व्यक्ति आपका अकाउंट यूज करेंगा तो उन्हें अपना नया प्रोफाईल एक नए खाते में भेजना होगा जिसके लिए उन्हे पैसा देना होगा और अपना नया पासवर्ड तैयार करना होगा ।
कंपनी द्वारा किया गया पोस्ट
आपको बता दे कि OTT प्लेटफॉर्म पर यह घोषणा एकदम से की गई है। लेकिन कंपनी काफी पहले से Password sharing system को खत्म करने पर विचार कर रही थी। हालांकि काफी सारे देशों में इसे पहले ही खत्म कर दिया गया है । ऐसा करने से कंपनी यूजरवेस भी बढ़ा है।
नेटफ्लिक्स कंपनी ने एक बलॉग पोस्ट किया जिसमें उन्होने कहा है कि कंपनी मेल सिर्फ उन्हें भेजेगी जो अपने घर के अलावा दूसरों के साथ शेयर कर रहे हैं। कंपनी का कहना है की एक अकाउंट एक परिवार के लिए है। उस अकाउंट का इस्तेमाल घर के प्रत्येक लोग कर सकेंगे । फिर वो चाहें कहीं भी हो चाहे घर में या घर के बाहर किसी भी जगह इसका लाभ उठा सकते हैं।
कंपनी ने केवल इतना ही नही साथ में यह भी लिखा की हमारे यूजर्स के पास मनोरंजन के बहुत से विकल्प मौजूद है। इस लिए कंपनी अपना ढेड़ सारा पैसा टी.वी शो और फिल्मों में निवेश करती है। यदि आपने किसी को अपना नेटफ्लिक्स अकाउंट दे रखा है तो आप उसे Manage Access Device में जाकर सेटिंग कर सकते है।
Mumbai Conversion: जबरदस्ती बदला लड़की का नाम और धर्म, जबरन प्रेम जाल में फंसाकर महिला से बनाए संबंध