WhatsApp Update: हाल ही में WhatsApp में नए फीचर आये हैं शायद जिसे सुनकर आपको ख़ुशी ही होगी। चलो तो आपको विस्तार में बताते है ,अब WhatsApp के यूजर्स वीडियो call व voice कॉल पर 32 यूजर्स को एक साथ जोड़ पाएगे, इससे अगला फीचर हैं कि आप Whatsapp पर 25 GB तक की फाइल भेज पाएंगे और हाँ अब आप एक ग्रुप में1,024 Members को जोड़ सकेंगे. इसके अलावा व्हाट्सऐप यूजर्स अपनी कम्यूनिटी के 5,000 मेंबर्स और यूजर्स को ब्रॉडकास्ट मैसेज भेज सकेंगे.
whatsapp में नए फीचर आये
मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पर ये जानकारी शेयर की है. जिसमे उन्होंने कहा, आज हम व्हाट्सऐप पर समुदाय शुरू कर रहे हैं. इससे whatsapp ग्रुप और भी बेहतर हो जाएंगे जिसमे अनाउंसमेंट चैनल ,सब-ग्रुप और कई थ्रेड बनाये जाएगी इसके आलावा और भी बहुत कुछ होगा.
आपके संदेशों की Privacy बरकरार रहेगी
जैसे कि 32 लोगों को एक साथ वीडियो कॉल करने की सुविधा। ये सभी एंड टु एंड एनक्रिप्शन के जरिये सुरक्षित हैं और आपके संदेशों की Privacy बरकरार रहेगी. माना कंपनी ने इन सुविधाओं की घोषणा अप्रैल में की थी लेकिन अब इन्हें शुरू किया जाएगा. आने वाले कुछ सप्ताह में ही ये सब सुविधाएं आप सभी यूजर्स को मिलने लगेंगी.इसके अलावा whatsapp अब 25 जीबी तक की फाइल के शेयरिंग करने की इजाजत दे रहा है. इससे पहले यूजर्स केवल 16MB तक की ही फाइल भेज सकते थे.