Maruti Suzuki Jimny : दुनिया भर में अपनी दमदार ऑफ-रोडिंग क्षमता के लिए मशहूर Suzuki Jimny को इस अगस्त एक मिड-साइकिल अपडेट मिलने जा रहा है। हालांकि इस बार बदलाव केवल लुक्स या इंजन तक सीमित नहीं रहेंगे। फोकस पूरी तरह से एडवांस सेफ्टी तकनीक पर है। सबसे पहले जापान में लॉन्च होने वाले इस अपडेट में कई फीचर्स पहले ही भारत में बिक रही 5-डोर Jimny Nomade में शामिल किए जा चुके हैं।
नई Jimny में होंगे हाईटेक ADAS फीचर्स
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फेसलिफ्ट Jimny और Jimny Sierra में Suzuki एक नया सेफ्टी सपोर्ट सिस्टम शामिल करने जा रही है। इसमें ड्यूल कैमरा आधारित ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम प्रमुख होगा, जिसे भारत में कुछ समय पहले ही पेश किया गया था। इसके साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट में ट्रैफिक साइन रिकग्निशन, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और रिवर्स ब्रेक सपोर्ट जैसे स्मार्ट सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।
ये एडवांस तकनीक न केवल Jimny को पहले से ज्यादा सुरक्षित बनाएगी, बल्कि इसे सेगमेंट में और भी ज्यादा प्रतिस्पर्धी बना देगी। भारत में बेची जा रही 5-डोर Jimny पहले से ही इनमें से कुछ तकनीकों से लैस है, और अब उम्मीद है कि बाकी वेरिएंट्स में भी ये फीचर्स स्टैंडर्ड होंगे।
डिज़ाइन में नहीं होगा बड़ा बदलाव
जहां ऑटो एक्सपर्ट्स Jimny के डिजाइन में कुछ कॉस्मेटिक ट्विस्ट की उम्मीद कर रहे थे, वहीं Suzuki ने इसके सिग्नेचर बॉक्सी लुक को बरकरार रखने का फैसला किया है। इसकी वजह है – भारत में बनी लंबी 5-डोर Jimny की जबरदस्त ग्लोबल डिमांड। कंपनी का फोकस फिलहाल डिज़ाइन बदलाव से ज्यादा प्रोडक्शन स्टेबिलिटी और क्वालिटी पर है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जापान में लॉन्च के बाद केवल चार दिनों में Jimny Nomade की 50,000 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी हैं।
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री आवास को बम से उड़ाने की धमकी, बम स्क्वॉड ने संभाला…
Jimny अब केवल भारत के बाजार के लिए नहीं बन रही है, बल्कि भारत अब Suzuki की वैश्विक SUV रणनीति का अहम हिस्सा बन चुका है। भारत में बनी 5-डोर Jimny को लैटिन अमेरिका, अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसे कई देशों में एक्सपोर्ट किया जा रहा है। यही नहीं, जापान ने भी हाल ही में भारत में मैन्युफैक्चर हुई Jimny को आयात करना शुरू कर दिया है। इससे साफ है कि Maruti Suzuki India अब कंपनी की इंटरनेशनल सप्लाई चेन में एक मजबूत और भरोसेमंद आधार बन चुका है।
हाइब्रिड का खुला रास्ता
हालांकि दुनिया भर में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग तेज़ी से बढ़ रही है, लेकिन Suzuki फिलहाल Jimny को EV के रूप में पेश करने के मूड में नहीं है। Suzuki के प्रमुख तोशीहिरो सुजुकी ने हाल ही में इस बात की पुष्टि की है कि Jimny अभी पेट्रोल इंजन के साथ ही बिकेगी।
यह भी पढ़ें : बेस्ट फ्रेंड हिमांशिका सिंह बोलीं- मुझसे या मेरे परिवार से कोई संपर्क न करे…
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यूरोप जैसे सख्त उत्सर्जन नियमों वाले बाजारों के लिए हाइब्रिड वर्जन पर विचार किया जा रहा है। भारत में बिकने वाली Jimny में अभी 1.5 लीटर का K15B पेट्रोल इंजन दिया जाता है, जो 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्पों में उपलब्ध है।
अपडेट्स के साथ Jimny बरकरार
Jimny में हो रहे ये सेफ्टी और टेक्नोलॉजिकल अपडेट इसकी ऑफ-रोडिंग पहचान को और मजबूत बना रहे हैं। भले ही इसमें कोई बड़ा विजुअल बदलाव नहीं किया गया हो, लेकिन इसके अंदर मिलने वाली एडवांस तकनीक इसे भविष्य के लिए तैयार कर रही है। जैसे-जैसे Suzuki अपनी ग्लोबल SUV रेंज को अपग्रेड कर रही है, भारत में भी जल्द ही और बेहतर वर्जन देखने को मिल सकते हैं।