Digital Scam: डिजिटल फ्रॉड का नया तरीक़ा ! किसी लिंक पर क्लिक किए बिना भी चोरी हो सकता है आपका डेटा

Zero Click Hack एक नई साइबर धोखाधड़ी है, जिसमें बिना किसी क्लिक के डेटा चोरी हो सकता है। इससे बचने के लिए फोन अपडेट रखें, अनजान मैसेज और कॉल्स अवॉइड करें और संदेहजनक गतिविधि पर तुरंत एक्सपर्ट से सलाह लें।

Zero Click Hack: आजकल हम मोबाइल फोन और लैपटॉप पर बहुत ज्यादा निर्भर हो गए हैं। दिनभर कॉलिंग, मैसेजिंग, सोशल मीडिया और इंटरनेट पर वक्त बिताते हैं। लेकिन जैसे-जैसे डिजिटल दुनिया बढ़ रही है, वैसे-वैसे साइबर अपराध भी बढ़ रहे हैं। ठग नए-नए तरीके निकाल रहे हैं, जिनमें से एक बहुत खतरनाक तरीका ‘Zero Click Hack’ है। यह एक ऐसा स्कैम है, जिसमें किसी लिंक पर क्लिक किए बिना ही हैकर्स आपका डेटा चुरा सकते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइली स्पाइवेयर का इस्तेमाल कर दुनिया के करीब 90 लोगों का डेटा चोरी किया जा चुका है। इस तकनीक में यूजर को किसी भी लिंक या फाइल पर क्लिक करने की जरूरत नहीं पड़ती। हैकर्स व्हाट्सऐप, ईमेल या मल्टीमीडिया फाइल्स में मौजूद कमजोरियों का फायदा उठाकर आपके फोन में स्पाईवेयर डाल देते हैं। जैसे ही यह स्पाईवेयर आपके फोन में इंस्टॉल होता है, आपकी निजी जानकारी चोरी होने लगती है, जिसमें कॉल रिकॉर्ड, मैसेज, पासवर्ड और बैंकिंग डिटेल्स भी शामिल हो सकते हैं।

कैसे पहचानें कि फोन हैक हो गया है

अगर आपका फोन हैक हुआ है तो कुछ संकेत दिख सकते हैं,
जैसे…

फोन स्लो चलने लगे, बिना किसी वजह के फोन धीमा हो जाए।

बैटरी जल्दी खत्म हो, अगर अचानक बैटरी तेजी से खत्म होने लगे।

अनजान मैसेज और कॉल्स आएं,अनजान नंबरों से अजीब अजीब मैसेज या कॉल्स लगातार आएं।

अचानक ऐप्स खुद खुलने लगें, फोन में खुद-ब-खुद कोई ऐप्स खुलने लगे या अजीब एक्टिविटी दिखे।

अगर इनमें से कोई भी दिक्कत आपको दिखे, तो तुरंत अलर्ट हो जाएं, क्योंकि यह आपके फोन के हैक होने के संकेत हो सकते हैं।

Zero Click Hack से कैसे बचें

फोन और ऐप्स को अपडेट रखें,फोन में हमेशा नया सॉफ्टवेयर अपडेट करें, जिससे सिक्योरिटी मजबूत बनी रहे।

अनजान नंबरों से दूरी बनाएं,अनजान नंबरों से आने वाले मैसेज और कॉल्स को इग्नोर करें।

संदिग्ध फाइल्स न खोलें, किसी भी अनजाने ईमेल या व्हाट्सऐप अटैचमेंट को बिना वेरिफाई किए न खोलें।बैटरी की परफॉर्मेंस पर नजर रखें, अगर फोन की बैटरी अचानक तेजी से खत्म हो रही है, तो फोन में कोई गड़बड़ी हो सकती है।

सिक्योरिटी एक्सपर्ट की मदद लें,अगर कोई संदिग्ध एक्टिविटी लगे, तो तुरंत साइबर एक्सपर्ट से संपर्क करें।

 

Exit mobile version