Noise ColorFit Icon 3 स्मार्टवॉच लॉन्च
स्मार्टवॉच निर्माता कंपनी NOISE ने एक और शानदार स्मार्टवॉच का मार्केट में लॉन्च किया है। ग्राहक इसे Noise ColorFit Icon 3 के नाम से जान सकते है। कम कीमत वाली इस स्मार्टवॉच को कंपनी ने बिक्री के लिए मार्केट में उतार दिया है। आइए जानते है कीमत से लेकर अन्य जानकारी के बारें में
कितनी होगी Noise ColorFit Icon 3 स्मार्टवॉच की कीमत
स्मार्टवॉच खरीदी करने वाले ग्राहक को कम फीचर्स में बेहतरीन स्मार्टवॉच की तलाश रहती है। इस स्मार्टवॉच को कंपनी ने मार्केट में कम कीमत में लॉन्च कर पेश किया है। बात करें इसकी कीमत की तो ग्राहक मात्र 1,999 रुपये में इसकी खरीदी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट या फिर कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट से इसकी खरीदी कर सकते है। कंपनी ने वॉच को मैट गोल्ड, रोज मॉव, स्पेस ब्लू, मिडनाइट गोल्ड, ब्लू और जेट ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा है।
Noise ColorFit Icon 3 स्पेसिफिकेशन
- 240 x 296 पिक्सल रिजॉल्यूशन
- 500 निट्स की ब्राइटनेस के साथ मार्केट में लाया गया है।
- 1.91 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन देखने को मिलेगी
- ग्लॉसी और मैट फिनिश के साथ मेटल बिल्ड मिलता है
- आपको वॉच में नेविगेशन के लिए फंक्शनल क्राउन बटन दिया गया है।
- कनेक्टिवीटी के लिए ब्लूटूथ स्पोर्ट साथ में ब्लूटूथ कॉलिंग भी पेश की गई है
- फिटनेस प्रेमियों का भी कंपनी ने खास ख्याल रखते हुए न्वाइज हेल्थ सूट स्पोर्ट पेश किया है। इसके लिए कंपनी ने इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर स्लीप, स्ट्रेस, ब्रीथ प्रेक्टिस और फीमेल साइकल ट्रेकिंग जैसे फीचर्स को वॉच के साथ जोड़ा है।
- ग्राहक को इसमें 100 से अधिक वॉच फेस देखने को मिलेगे
- IP67 की रेटिंग वॉच में दी गई है।
- वॉयस असिस्टेंट स्पोर्ट भी वॉच में पेश किया गया है।
- QR कोड स्कैनर सुविधा से लैस होगी वॉच
- सिक्योरिटी के लिए डिस्प्ले पर आप पासकोड लगा कर वॉच को सुरक्षित कर सकते है।
- 240 mAh की बैटरी पैक पेश किया गया है जो यूजर्स को 7 दिन तक वॉच इस्तेमाल करने का मौका दे रही है।