Noise Colorfit Ultra 3 स्मार्टवॉच निर्माता कंपनी नॉइज (Noise) ने भारतीय बाजार में अपनी शानदार स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है। इस वॉच को कंपनी ने Noise Colorfit Ultra 3 के नाम से मार्केट में उतारा है। कंपनी ने इस वॉच को एप्पल स्मार्टवॉच लुक के साथ मार्केट में लॉन्च करने का प्रयास किया है। आइए एक नजर इस शानदार स्मार्टवॉच की कीमत और स्पेसिफीकेशन की ओर डालतें है।
ये पढ़े: GOOGLE: इस दिन होगा गूगल का ये बड़ा इवेंट,कंपनी कर सकती है बड़े एलान!
Noise Colorfit Ultra 3 Price In Hindi
मार्केट में प्रीमियम से लेकर कम कीमत वाली स्मार्टवॉच उपलब्ध है। इसके लुक और डिजाइन को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने वॉच को काफी कम कीमत में मार्केट में लॉन्च किया है। बैत करें इसकी कीमत की तो बता दें ग्राहक इसकी खरीदी 5,000 रूपये से भी कम यानी 4,499 रुपये में कर सकते है। तस्वीर में मेटेलिक फिनिश के साथ वॉच को दिखाया गया है। इसका मतलब कंपनी ने मार्केट में इसे इस फिनिश के साथ मार्केट में लॉन्च किया है।
इसमें ग्राहक को 7 कलर्स ऑप्शन देखने को मिलेंगे जेट ब्लैक, टील ब्लू, क्लासिक ब्लैक, क्लासिक टैन ब्राउन, क्लासिक डार्क ब्राउन, ब्लैक एलीट एडिशन, सिल्वर एलीट एडिशन कलर्स ऑप्शन के साथ ग्राहक इस वॉच की खरीदी कर पाएंगे बात करें वॉच की उपलब्धता की तो बता दें इच्छुक ग्राहक वॉच की खरीदी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन या फिर कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट से खरीदी कर सकते है। आइए एक नजर वॉच में मिलने वाली खूबियों के बारें में जानते है।
Noise Colorfit Ultra 3 Specifications
- 96 इंच का AMOLED डिस्प्ले से लैस है
- वॉच के स्ट्रैप में तीन ऑप्शन्स मेटल, लैदर और सिलिकॉन के साथ ग्राहक को खरीदी करने का मौका मिलेगा
- एप्पल में जिस तरह दाहिने ओर क्राउन बटन दिखाई देता है। बिल्कुल उसी तरह आपको इस वॉच में भी दिखाई देगा
- एक बार स्क्रीन पर टैप करने पर वॉच को एक्टिव मोड में लाया जा सकता है।
- यूजर्स हाथ को ऊपर लाकर के वॉच की डिस्प्ले को बंद भी कर सकते है।
- कई हेल्थ मॉनटरिंग फीचर्स से लैस जैसे हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर, मेंस्रुअल साइकल ट्रैकर शामिल है।
- बिल्ट इन स्पीकर
- इन बिल्ट माइक्रोफोन
- ब्लूटूथ कॉलिंग स्पोर्ट
- 7 दिन तक बैटरी बैकअप देने की क्षमता प्रदान करने की बात कंपनी ने कही है।