WHATSAPP UPDATE IN HINDI
एक के बाद एक अपने यूजर्स के लिए शानदार अपडेट WHATSAPP लेकर के आ रही है। ऐसे में आज हम आपके लिए एक और शानदार अपडेट की जानकारी लेकर के आए है, हालाकी कंपनी ने इसे फिलहाल एप्पल यूजर्स के लिए ही पेश किया है। लेकिन जल्द ही बाकी यूजर्स के लिए भी ऐप में रोलआउट कर दिया जाएगा आइए विस्तार से जानते है इस अपडेट के बारें में
WHATSAPP NEW UPDATE FOR APPLE USERS IN HINDI
अब तक व्हाट्सऐप पर कुछ मेसेज भेजने पर उसे एडिट का ऑप्शन ऐप में पेश नहीं किया गया था। लेकिन इस अपडेट के बाद अब ऐसा करना मुमकिन हो गया है। कंपनी जल्द ही अपने ऐप में एक फीचर को ऐड करने जा रही है। जिसकी मदद से एप्पल यूजर्स ऐप में मेसेज ऐड करने की सुविधा का लाभ उठा पाएगा वहीं बता दें फिलहाल इस फीचर पर काम किया जा रहा है पर लॉन्च के बाद इस फीचर को सबसे पहले एप्पल यूजर्स के लिए ही पेश किया जाने वाला है।
मैसेज एडिट करने का समय
इस फीचर को लेकर के बताया जा रहा है कि यूजर ऐप में मैसेज को भेजने के बाद सिर्फ 15 मिनट के अंदर मैसेज एडिट करने की सुविधा का लाभ उठा पाएंगे इस फीचर की मदद से यदि यूजर को मैसेज में कोई त्रुटी ठीक करनी होगी तो ऐसा करने का मौका दिया जाएगा बताया जा रहा है,की इस फीचर की मदद से यूजर्स को लाभ मिलने वाला है।
ध्यान रखे ये बात
हालाकी एंड्राइड यूजर को कब तक इस फीचर का लाभ उठाने का मौका मिलेगा इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं इस फीचर का इस्तेमाल करने वाले एपल यूजर्स के लिए बता दें की यदि इस सुविधा का इस्तेमाल करते है तो आपके मेसेज के नीचे EDITED लेबल का टैग मेसेज के उपर दिखाई देगा जिस से सामने वाले को आपके EDITED मेसेज की जानकारी मिल जाएगी