WHATSAPP GROUP CHAT NEW FEATURE UPDATE
जल्द ही व्हाट्सऐप ग्रुप चैट कर रहे यूजर्स के लीए शानदार फीचर लाने की तैयारी कर रहा है। अब तक ग्रुप चैट में जुड़े मेंबर्स के नाम की जानकारी आपको नहीं मिल पाती लेकिन इस फीचर की मदद से यूजर्स का एक्सपीरिएंस बड़ने वाल है। आसान भाषा में समझाए तो अब यूजर्स को ग्रुप में एड सभी व्यक्तियों के नंबर की जगह उनके नाम दिखाई देंगे
जल्द होगा ऐप में ये फीचर पेश
जल्द ही आप सभी को इस ग्रुप में इस फीचर की सुविधा का लाभ मिलने वाला है कंपनी इस आगामी फीचर को जल्द ही ऐप में रोलआउट करने की तैयारी कर रही है। बता दें इस फीचर के ऐड होते ही यदी कोई नया वयक्ति आपके ग्रुप चैट का हिस्सा बनता है, लेकिन उस व्यक्ति का नंबर आपके पास सेव नहीं तब भी आपको ग्रुप चैट में उसका नंबर दिखाई देगा आपको बता दें कि ये फीचर अपडेट आपके लीए लाभदायक होगा अब अंजान व्यक्ति के मेसेज का पता उसके नाम से लगा सकेंगे फिलहाल इसे टेस्टिंग के लीए पेश किया गया है। लेकिन टेस्टिंग के बाद जल्द ही इसे ऐप में रोलआउट कर दिया जाएगा
इस फीचर को भी किया एड
सभी यूजर्स को ऐप में निरंतर अपडेट दिखाई देने वाले है ऐसे ही एक अपडेट के बारें में आपको बता दें कि ग्रुप एडमिन के लीए नया फीचर कंपनी ऐप में एड करने जा रही है। जिसे यूजर्स अप्रूवल फीचर के नाम से जान सकते है। इस अप्रूल फीचर की मदद से ग्रुप एडमिन की परमिशन के बगैर कोई अंजान व्यक्ति ग्रुप में एड नहीं हो सकता यानी यदी आप किसी ग्रुप चैट का हिस्सा बन ना चाहते है, तो सबसे पहले आपको ग्रुप के एडमिन से इजाजत लेनी पड़ेगी उसके बाद ही आप उस ग्रुप का हिस्सा आसानी से बन सकेंगे