नई दिल्ली। दुनिया का जाना-माना चर्चित ऐप टिकटॉक (TikTok) जिसे लोग काफी पसंद करते हैं। भारत में यह ऐप खूब चला था और लोग इसे आज भी काफी पसंद करते हैं। लॉकडाउन के समय जनता इसे काफी यूज कर रही थी, पर भारत सरकार ने इस ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया था। जिसके बाद यूट्यूब ने यूट्यूब शॉट और इंस्टाग्राम ने रील को पेश किया। वहीं टिकटॉक की तरह ऐसे कई और भी ऐप बने, जिसने टिकटॉक की कमी को दूर किया।
नेपाल में होगा टिकटॉक बैन
भारत के बाद अब नेपाल ने भी इस प्लेटफॉम को प्रतिबंध करने का फैसला लिया। नेपाल देश में भी अब टिकटॉक को बंद कर दिया जाएगा। यह फैसला नेपाल सरकार की प्रवक्ता, संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रेखा शर्मा ने लिया है। यह घोषणा हाल ही में हुए कैबिनेट मीटिंग द्वारा ली गई थी, पर इस बात का ऐलान नहीं किया है कब तक नेपाल में यह प्लेटफॉम बैन हो जाएगा।
रेखा शर्मा जी का यह ऐलान सुनकर नेपाल के लोगों के होश उड़ गए हैं। भारत के बाद नेपाल ने टिकटॉक ऐप को बैन किया है। अब सवाल यह उठता है रेखा जी ने यह फैसला क्यों लिया है जिसमें रेखा जी ने बड़े ही सरलता से जवाब दिया है।
रेखा शर्मा जी ने TikTok बैन करने का क्या कारण बताया ?
रेखा शर्मा जी ने इस प्लेटफॉम को बैन करने का कारण बताया कि इस प्लेटफॉम से सामाजिक मैत्री पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। जिस कारण उन्होंने यह फैसला लिया है। साथ ही यह भी कहा है कि इस कानून को वह नेपाल में बहुत जल्द ही लागू करेंगी। लेकिन यह कानून कब लागू होगा इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
भारत और नेपाल के अलावा इन देशों ने भी किया बैन
इस प्लेटफॉम को कई और देशों ने भी बैन कर रखा है जिसमें यूरोप, कनाडा और बेल्जियम का नाम भी शामिल है। इसके अलावा पाकिस्तान, ईरान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, अजरबैन, आर्मेनिया व आदि एशियाई देशों ने भी बैन कर दिया है।
यह भी पढे़:- WhatsApp: ये 5 फीचर्स वॉट्सऐप को देगा नया रुप, अब यूजर्स की होगी बल्ले-बल्ले !