Facebook new update
फेसबुक मेसेजिंग ऐप का इस्तेमाल देशभर में किया जाता है। ऐसे में कंपनी यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए शानदार फीचर्स को जोड़ रही है। बता दें कंपनी अपने मेसेंजर में बड़े बदलाव पेश करने जा रही है। जहां यूजर्स मेसेंजर पर वीडियो कॉलिंग के दौरान अपने मनचाहा गेम को खेलने का लुत्फ उठा पाएंगे आइए विस्तार से जानते है इस अपडेट के बारे में
Play games on messenger
अगर आपको ये सुनकर ख्याल आ रहा है कि ऐप में बदलाव के बाद आपको ऐप डाउनलोड करने की जरूरत होगी तो ऐसा नहीं है। बता दें यूजर्स ऐप में ही 14 फ्री गेम खेलना का लुत्फ उठा पाएंगे इन 14 गेम में मिनी गोल्फ FRVR, वर्ड्स विद फ्रेंड्स, साथ ही कार्ड वॉर्स और एक्सप्लोडिंग किटन जैसे गेम शामिल होंगे इस नए फीचर की जानकारी फेसबुक ने दी है। जिसे यूजर्स अपनी फैमली के साथ वीडियो कॉल के दौरान मल्टीप्लेयर गेम खेलने में सहायता करेगा ना सिर्फ ऐप पर कर पाएंगे बल्की वेब यूजर्स भी ऐप पर इसका इस्तेमाल कर पाएंगे
ऐसे खेलें ऐप में गेम
इस नए फीचर के तहत गेम्स को एक्सेस करने के लिए यूजर को ऐप खोलने की, जरूरत होगी जिसके बाद अपने करीबी या फिर परीजन को वीडियो कॉल करना होगा अब आपको वीडियो कॉल में ग्रुप मोड बटन पर क्लिक करने के बाद “Play” आइकन पर टैप करना होगा जिसके बाद आप ऐप में दिख रही पसंदीदा गेम को चुन कर अपने परिजन या फिर दोस्तों के साथ गेम खेलने का लुत्फ उठा पाएंगे