आप सब भी व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते ही होंगे अगर हां तो आज हम आपके लिए व्हाट्सऐप(Whatsapp) द्वारा कीए जाने एक ऐसे अपडेट की जानकारी लेकर के आए है। जिसका शायद आप भी बेसबरी से इंतजार कर रहे होगे चलिए जानते है, व्हाट्सऐप द्वारा लाए जा रहे इस अपडेट के बारें में
अब तक आप व्हाट्सऐप पर किसी भी व्यक्ति को आसानी से मेसेज भेजने की इस सुविधा का लाभ उठा रहे थे। वहीं इसमें आपने भी इसका अनुभव किया होगा कि सामने वाले को मेसेज भेजते समय गल्ती से आप से गल्त मेसेज उस व्यक्ति की ओर चला जाता था, और जाने अंजाने में उस मेसेज को सेंड कर देते थे जिसके बाद उस मेसेज को एडिट करने का विकल्प व्हाट्सऐप के एप में देखने को नहीं मिलता था लेकिन जल्द इस समस्या का समाधान व्हाट्सऐप आप सभी के लिए लेकर के आ रहा है। अब जल्द ही आप भेजे गए मेसेज को भी एडिट करने वाले इस फीचर का लाभ उठा सकेंगे
मिलेगा इतना समय
यदी आप से गल्ती से किसी व्यक्ती को मेसेज आपने भेज दिया लेकिन उसके बाद आप उसे दोबारा भेजना चाहते है, तो अब आपको उस मेसेज को डीलीट करने की जरूरत नहीं इस अपडेट से आप अपने उस मेसेज को एडिट कर पाएंगे लेकिन कुछ ही समय तक यानी आपको व्हाट्सऐप द्वारा मेसेज को एडिट करने के लिए सिर्फ 15 मिनट तक का समय दिया जाएगा और इसी 15 मिनट के अंदर आप उस मेसेज को एडिट करने की इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे
केवल मेसज ही कर सकेंगे एडिट
बता दें कि इस अपडेट की मदद से आप सभी सिर्फ मेसेज को ही एडिट कर पाएंगे आसान भाषा में समझाए तो यदी आप किसी व्यक्ति को फोटो और वीडियो के साथ कैप्शन लिख कर के भेजते है, तो उसे आप एडिट नहीं कर पाएंगे सिर्फ भेजे गए मेसेज को ही आप सभी एडिट कर सकेंगे
इन यूजर्स को मिलेगी सुविधा
फिलहाल इस सुविधा को व्हाट्सऐप सिर्फ आईओएस यूजर्स के लीए पेश करेगा लेकिन जल्द ही इसका इस्तेमाल एंड्रॉयड यूजर्स भी कर सकेंगे फिलहाल इस बात की जानकारी सामने नहीं आ सकी कि कितने समय तक इसे एंड्रॉयड यूजर्स के लीए रॉल आउट किया जाएगा