Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
अब HD क्वालिटी में कर पाएंगे WHATSAPP पर फोटो शेयर,

अब HD क्वालिटी में कर पाएंगे WHATSAPP पर फोटो शेयर, जल्द होगा एंड्राइड में रोलआउट

WHATSAPP HD QUALITY PHOTOS

WHATSAPP ने अपने यूजर्स के लिए एक कमाल का अपडेट पेश किया है। इस अपडेट का इंतजार काफी समय से किया जा रहा है। बता दें कंपनी ने यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बढ़ाने के लिए HD क्वालिटी को अपडेट कर दिया है। आइए विस्तार से इस अपडेट के बारें में

अब whatsapp पर HD क्वालिटी में कर पाएंगे फोटो शेयर

आपको बता दें की अब तक लोग व्हाट्सऐप पर फोटोज शेयर करने में कतराते थे। इसके लिए डॉक्यूमेंट फाइल्स में फोटो शेयर करने का सिलसिला जारी रहता था। लेकिन आपकी इसी समसया का निराकरण कंपनी ने किया है। अब यूजर्स फोटो शेयर करते समय HD क्विलीटी फोटो को शेयर कर पाएंगे।

SOCIAL MEDIA CONSULTANT ने की पुष्टी

जानकारी के लिए बता दें की इस फीचर की पुष्टी सोशल मीडिया एक्सपर्ट ने की है। उन्होनें फीचर की जानकारी ट्वीट कर दी है। फोटो में देखा जा सकता है कि स्‍क्रीनशॉट में एचडी क्‍वॉलिटी में फोटो भेजने का ऑप्‍शन दिया गया है। अब यूजर्स का एक्सपीरिएंस बदलने वाला है।

WABETA INFO ने की पुष्टी

व्हाट्सऐप पर निरंतर नजर बनाने वाली कंपीन WABETAINFO ने इस बात की पुष्टी की है। बताया है कि यह फीचर वर्तमान में iOS बीटा वर्जन 23.11.0.76 और Android बीटा वर्जन 2.23.12.13 पर उपलब्ध है। इसके लिए आपको बता दें की आपको ये ऑप्शन डिफॉल्ट में पेश किया जाने वाला है। अगर आप ऐसा सोच रहे है कि आप अपने स्टेट्स पर भी एचडी फोटो का इस्तेमाल कर सकते है, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। स्टेट्स पर लगाने के लिए एचडी फोटो का विकल्प नहीं दिया जाएगा

Exit mobile version