अब Reels डाउनलोड करने के लिए कहीं और नहीं जाना होगा, इंस्टा का नया फीचर सेंकड भर में देगा रील को सेफ!

Reels

इंस्टाग्राम (Instagram) आज के समय में एक पॉपुलर ऐप बना चुका है जिसे लाखों करोंड़ो लोग यूज करते हैं। इंस्टा एक ऐसा ऐप है जिसमें लोग अपना पूरा टाइम ऐप को चलाते हुए बिता देते हैं। इंस्टाग्रा में कई अपकमिंग फीचर्स आने वाले है जो यूजर्स को खूब पसंद आएगें। वहीं हाल ही में इंस्टाग्राम ने एक नया फीचर पेश किया है। पहले यूजर्स को Reels डाउनलोड करने के लिए किसी दूसरे ऐप का इस्तेमाल करना पड़ता था, लेकिन अब यूजर्स इंस्टाग्राम से ही रील्स को डाउनलोड कर सकते है।

इस बात का खुलासा इंस्टाग्राम के Head एडम मोसेरी ने इंस्टाग्राम अकाउंट के द्वारा किया है। इंस्टा में यह बड़ा अपडेट तो हो रहा है लेकिन इसमें पाबंदिया भी है। जैसे कि यूजर्स वो ही रील्स डाउनलोड कर पाएंगा जिसका अकाउंट पब्लिक होगा और साथ ही डाउनलोड रील्स में यूजर्स को वॉटरमार्क भी देखने मिलेगा। इंस्टा हेड ने यह भी कहा है कि यह फीचर्स सभी देशों में उपलब्ध होगा। वहीं इस फीचर्स की शुरुवात इंस्टा ने अमेरिका से की थी जो अब सभी देशों में यूज की जाएगी।

कैसे करें इंस्टा Reels डाउनलोड

अगर आप चाहते है कि आपकी रील्स को कोई डाउनलोड ना करें तो इंस्टा ने इसका फीचर भी दिया है। जिसमें आप अपनी रील्स को डाउनलोड ऑप्शन को डिफॉल्ट कर सकते है। यहां जानें कैसे करें ?

यह भी पढ़े:- Domino’s का ये नया तरीका ग्राहक को कर देगा एकदम खुश, अब आपके घर तक होगा गर्म पिज्जा डिलीवर, जानें कैसे ?

Exit mobile version