ONDC एप का कर सकते है इस्तेमाल
अगर अब तक आप भी SWIGGY, ZOMATO से खाने को खूब ऑडर किया करते है, तो ये जानकारी आपके लिए दरअसल सरकार का भी एक ऐसा प्लैटफॉर्म इस समय मार्केट में मौजूद है। इस प्लैटफॉर्म को आप सभी ONDC के नाम से जान सकते है। इस समय सरकार द्वारा लॉन्च हुआ ये प्लैटफॉर्म काफी चर्चा का विषय भी बना हुआ है। हालांकि काफी समय से ये प्लैटफॉर्म पेटीएम एप में मौजू है लेकिन कुछ समय से ये एप सुर्खियां बटौर रहा है। क्यों? आइए जानते है।
SWIGGY औप ZOMATO से मिल रहा है खाना सस्ता
अगर आप भी स्विगी या फिर जॉमेटो से खाने के ऑडर करते है, तो बता दें इस समय ये एप कम कीमत में खाने को डिलीवर करता है। कंपनी इस समय स्विगी, जॉमेटो के प्राइस की तुलना करते हुए स्क्रीनशॉट को शेयर करते है। जिसे लेकर के ये दावा किया जा रहा है कि ये अन्य फूड एप से खाने के स्सते में डिलीवर कर रहा है। बता दें इस एप ने कई शहरो में अपनी सर्विस को देना शुरू कर दिया है। ऐसे में अगर आप भी ऑनलाइन खाने को ऑडर करते है तो ये ऑप्शन आपके लिए शानदार साबित हो सकता है।
एसे कर सकते है एप का इस्तेमाल
इस एप का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को पेटीएम एप की जरूरत होगी जिसके बाद ONDC सर्च करें। इतना करने के बाद एप आइकन पर क्लिक करने के बाद आपको तमाम तरह के खाने और रेस्टोरेंट के नाम दिखेंगे। यहां से आप अपने मनपसंद खाने का ऑर्डर दे सकते हैं। फिलहाल आधिकारीक तौर पर इसका एप लॉन्च नहीं किया गया है। लेकिन इसका इस्तेमाल यूजर्स पेटीएम के जरिए कर सकते है।