OnePlus हाल ही में अपने नए अपकमिंग स्मार्टफोन OnePlus 12 को लेकर काफी सुर्खियां बटौर रहा है। ऐसे में कुछ दिन पहले जानकारी मिली थी कि कंपनी अपना अपकमिंग स्मार्टफोन OnePlus की 10th एनिवर्सरी में यानि 5 दिसंबर को पेश करेगी। वहीं अब कंपनी के अपकमिंग स्मार्टफोन की एक और बड़ी खबर सामने आई है जिसमें स्मार्टफोन के कलर और डिजाइन का खुलासा हो गया है। आइए हम आपको विस्तार से OnePlus 12 स्मार्टफोन की डिटेल्स के बारे में बताते हैं।
OnePlus 12 की डिटेल्स
OnePlus 12 स्मार्टफोन का बैक पैनल और कलर की जानकारी ओप्पो मॉल से प्राप्त हुई है। कंपनी के स्मार्टफोन की ईमेज जनता के सामने पेश कर दी गई है। स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरे सेटअप के साथ नज़र आया है जो एक सर्कल के अंदर चार रिंग में कैमरे को देखा जा रहा है। स्मार्टफोन में तीन कैमरे लेंस है और एक सेंसर है जो एलईडी फ्लैश के साथ जोड़ा गया है। कंपनी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में आपको तीन कलर मिलेगें जिसमें प्रिस्टिन व्हाइट, वाइब्रेंट ग्रीन और क्लासिक ब्लैक शामिल है। यह तीन कलर स्मार्टफोन को शानदार बना रहा है।
कंपनी का अपकमिंग स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स
स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 का प्रोसेसर मिलने की संभावना है। वहीं स्मार्टफोन में 6.82 इंच की BOE X1 OLED डिस्प्ले हो सकती है और 120HZ के रिफ्रेश रेट के साथ 2K रेजोल्यूशन मिल सकता है। इसके अलावा आपको स्मार्टफोन में 5400mah बैटरी के साथ 100 वॉट का वायर्ड चार्जर और 50 वॉट का वायरलेस चार्जर सर्पोट देखने को मिल सकता है। यह स्मार्टफोन Android 14 पर आधारित हो सकता है जो Color OS 14 के साथ लॉन्च हो सकता है। बात करें कैमरे की तो 50MP का मेन कैमरा, 64MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा औऱ 48MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा हो सकता है। वहीं माना जा रहा है कंपनी का नया स्मार्टफोन 32MP के सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च हो सकता है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में 16 जीबी की रैम और 1 टीबी तक स्टोरेज मिल सकती है।