वनप्लस नोर्ड सीई 4 (OnePlus Nord CE 4) भारतीय बाजार में तहलका मचाने को तैयार है, 1 अप्रैल को लांच होने वाले फ़ोन ने बस अपने फोटो लिक से बाज़ार में तहलका मचा दिया है वहीँ ग्राहकों में इस फ़ोन को लेकर काफी उत्सुकता दिखाई दे रही है. चर्चित टिपस्टर अभिषेक यादव ने इस फ़ोन की कीमत के बारे में कीमत बताई है
क्या कहते हैं टेक एडवाइज़र अभिषेक यादव?
यादव बताते हैं कि वनप्लस नोर्ड CE 4 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरियंट के साथ करीब ₹24, 999 की कम कीमत पर लॉन्च हो सकता है वहीँ ज्यादा स्टोरेज वाला 8GB और 256GB वाला करीब ₹26,999 का हो सकता है, वनप्लस की तरफ से अभी कोई ऐसी घोषणा नहीं की गयी है, अगर ये अफवाह सही है तो पिछले मॉडल के हिसाब से इसकी कीमत कम और फीचर्स ज्यादा जो ग्राहकों के बीच इसकी मांग बढ़ा सकती है
कैसा होगा कलर और डिज़ाइन
अभीतक इस फ़ोन के डिज़ाइन और रंग के बारे में खुलासा हो चूका है, समाचार पत्रों की माने तो वनप्लस नोर्ड सीई 4 दो रंगों में उपलब्ध होगा, सेलडोन मार्बल्स और डार्क क्रोम में, हरे रंग की शाइन इसको संमरमर की तरह शानदार फिनिश देगी
स्क्रीन
वनप्लस नॉर्ड सीई 4 में 6.7-इंच फ्लूइड AMOLED पैनल होने की उम्मीद है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात 93.4 प्रतिशत है और चिकनी 120 हर्ट्ज, स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट होगा,
ELON MUSK: गूगल और माइक्रोसॉफ्ट एक AI को टक्कर देने आये मस्क
मेमोरी
कहा तो ये जा रहा है की 8GB LPDDRX रैम और मिक्रोएसडी कार्ड्सलोत के जरिए 1TB की स्टोरेज मिल सकती है,डिवाइस के 100W SUPERVOOC चार्जिंग तकनीक द्वारा समर्थित 5,000 एमएएच की बैटरी से लैस होने की उम्मीद है और इसमें एंड्राइड 14 और OxygenOS हो सकता है,
कैमरा
सोर्सेस के मानें तो इसमें 16MP लेंस और 8MP के साथ 50MP का कैमरा हो सकता है