ऑपेरा में भी चैट जीपीटी जैसी सुविधा
कुछ समय से आप सभी ने काफी बार चैट जीपीटी का जिक्र होते सुना होगा निरंतर सुर्खियों में बने चैट जीपीटी (CHATGPT) के बारें आए दिन सुन ने को मिल रहा है। इसे टक्कर देने के लिए पहले गूगल ने बार्ड को पेश किया फिर माइक्रोसॉफ्ट भी पीछे नहीं रहा माइक्रोसॉफ्ट ने एक ऐसे फीचर को पेश किया है। जिसकी सहायता से यूजर्स को आसानी से किसी समस्या का हल मिल सकता है। इस आर्टिफिशीयल इंटेलीजेंस की रेस में अब ओपेरा (Opera) भी शामिल हो गया है। ओपेरा ने अपने ऐप में चैट जीपीटी जैसे फीचर को एड कर दिया है।
शॉर्टेन टूल:
चैट जीपीटी जैसे AI फीचर का इस्तेमाल आप सभी अब ऑपेरा में भी कर सकते है। जिसे आप सभी शॉर्टेन टूल के नाम से जान सकते है। इसको इस्तेमाल करने के लिए बता दें कि आपको ऐप को खोलकर ऐप के टॉप राइट कॉर्नर पर शॉर्टन का विकल्प दिखेगा जिसके किल्क करने पर आप सभी के सामने वेब पेज में लिखी जानकारी सामने आजाएगी बिल्कुल चैट जीपीटी की तरह
ट्वीट कर दी जानकारी
अपने इस नये फीचर की जानकारी ऑपेरा ने ट्विटर पर एक वीडियो के माध्यम से दी है, वीडियो में बताया जा रहा है कि किस तरीके से आप इस नये फीचर ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते है।इस फीचर की मदद से आप सभी सिर्फ कुछ ही सेकेंड में अपने सवालों के जवाब पा सकतें है।