OPPO; Reno 11 बेहतरीन फीचर्स के साथ अगले हफ्ते होगा लॉन्च, Reno 10 को भी छोडेगा पीछे

Oppo Reno 11

चीन की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो (OPPO) ने इंडिया पर राज कर रहा है। कंपनी के मोबाइल्स के लोग काफी बड़े फैन है, इसके फीचर्स सभी फोन्स से बेहतर है। जिस कारण लोग ओप्पो का स्मार्टफोन्स खरीदना ज्यादा पसंद करते है। इसी दौरान कंपनी ने अपना न्यू स्मार्टफोन्स OPPO Reno 11 और OPPO Reno 11 Pro को अगले सप्ताह यानि 23 नंवबर को लॉन्च कर रही है। चीन में कंपनी के न्यू स्मार्टफोन्स की प्री-बुकिंग शुरु भी हो गई है। चलिए जानते है कंपनी के न्यू स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन।

OPPO कंपनी ने Reno 11 सीरीज का टीजर टीजर किया पेश

ओप्पो कंपनी ने चीनी वेबसाइड पर स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग लेना शुरु कर दिया है और साथ ही स्मार्टफोन्स का टीजर भी जारी कर दिया है। जिसमें बताया गया है यह न्यू स्मार्टफोन्स चार कलर ऑप्शन के साथ पेश होगा। Reno 11 के चार कलर Obsidian black, Turquoise, Fluorite blue और Moonstone है। इसके अलावा स्मार्टफोन्स ट्रिपल रियर कैमरा से डिजाइन होगा। वहीं कंपनी का यह भी कहना है न्यू स्मार्टफोन्स SLR लेवल का पोट्रेट शूट भी कर सकती है।

OPPO Reno 11 Pro के लीक फीचर्स

जब भी कोई स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला होता है तो हमेशा उस स्मार्टफोन की डिटेल लीक हो जाती है। ऐसे ही OPPO Reno 11 Pro स्मार्टफोन के साथ भी हुआ है। स्मार्टफोन लॉन्च होने से पहले ही फोन के फीचर्स लीक हो गए। आइए जानते हैं क्या कहते समार्टफोन के लीक फीचर्स ?
लीक फीचर्स के हिसाब से स्मार्टफोन में Snapdragon 8+ Gen 1 SoC का प्रोसेसर हो सकता है। वहीं 4800mah की बैटरी और 67W फास्ट चार्जर सर्पोट भी मिल सकता है। साथ ही स्मार्टफोन में Sony IMX355 का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2X ऑप्टिकल जूम के साथ Sony IMX709 का टेलीफोटो कैमरा हो सकता है। इसके अलावा Reno 11 Pro में 120Hz का रिफ्रेश रेट और 1.5K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। कंपनी के स्मार्टफोन्स की कीमत का अभी तक कोई खुलासा नही हुआ, पर माना जा रहा है बहुल जल्द ही कीमत का भी पता चल जाएगा।

यह भी पढ़े:- Moto Razr 40 Ultra; Motorola ने ग्लेशियर ब्लू कलर में लॉन्च किया Moto Razr 40 Ultra स्मार्टफोन

Exit mobile version