Pebble Spectra Pro and Vision Smartwatch
यदी आप नये स्मार्टवॉच को खरीदने की सोच रहें है लेकिन ये तय नहीं कर पा रहे कि किस कंपनी की स्मार्टवॉच को खरीदना सही रहेगा तो हम आपके लिए एक ऐसे ही स्मार्टवॉच की जानकारी लेकर के आए है। जो आपकी समस्या का हल कर देगी पेबल कंपनी ने भारतीय मार्केट में Pebble Spectra Pro and Vision Smartwatch को लॉन्च कर दिया है। कंपनी की ये स्मार्टवॉच लुक के साथ-साथ फीचर्स में भी स्मार्ट है। आइए जानते है इस स्मार्टवॉच की अन्य जानकारी के बारे में
Pebble Spectra Pro and Vision Smartwatch price in hindi
कंपनी की इस स्मार्टवॉच में ग्राहको को दो वेरिएंट ऑप्शन देखने को मिलेगे जिसे आप सभी स्पेक्ट्रा प्रो और विजन के नाम से जान सकते है। वहीं बात करें इन दोनो वेरिएंट के कीमत की तो बता दें की इच्छुक ग्राहक इस स्मार्टवॉच के स्पेक्ट्रा प्रो वर्जन को 4,999 रूपये की कीमत पर खरीद सकते है। जबकी इसके विजन वेरिएंट को ग्राहक 3,599 रूपये की कीमत पर आसानी से कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट www.pebblecart.com से आसानी से खरीद सकते है।
Pebble Vision Smartwatch Specifications
- इस स्मार्टवॉच में प्रीमियम मेटल अलॉय केसिंग देखने को मिलेगी
- कंपनी ने इसके लुक को ध्यान में रखते हुए इसमें रोटेटेबल क्राउन और कर्व्ड ग्लास एज पेश किया है।
- 2.05 की स्क्रीन देखने को मिलेगी
- अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले में 600 निट्स ब्राइटनेस से लैस होगी ये स्मार्टवॉच
- एडवांस्ड ब्लूटूथ कॉलिंग
- इनबिल्ट स्पीकर
- हालिया लॉग और सभी यूजफुल फीचर्स को तेज गती प्रदान करता है
- इस स्मार्टवॉच में एक्यूरेट से एक्यूरेट सेंसर जैसे पेडोमीटर, हेल्थ मॉनिटरिंग जिसमें ज़ेन मोड, हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर, SpO2 मॉनिटर और फीमेल हेल्थ ट्रैकर से लैस है।
- इस स्मार्टवॉच को लेकर पुष्टी की गई है कि इसमें मल्टी स्पोर्ट्स मोड भी शामिल है।
- 100 से भी अधिक वॉच फेस शामिल है
- प्रीमियम विनिमेय सिलिकॉन स्ट्रैप्स के साथ ग्राहको के लिए पेश कीया जाएगा