यदी आपको भी ईयरफोन लगा कर के गाने सुनने का बेहद शौक है तो इस खबर को पढ़ते ही प्रोडक्ट के बारे में जानने का आपका उत्साह बढ़ जाएगा। हम बात कर रहे हैं, फिलिप्स द्वारा लॉन्च किए गए इस ईयरफोन की जिसे देखकर आपका दिल इसे खरीदने पर आपको मजबूर कर सकता है।
फिलिप्स N7808 की खासियत
इस बेहद खुबसूरत ईयरफोन को आप सभी फिलिप्स N7808 के नाम से जान सकते है। हाल ही में लॉन्च हुए इस ईयरफोन को आप सभी खास तौर पर सोते हुए इस्तेमाल कर सकते है। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी ने इसे कुछ इस तरीके से तैयार किया है, जो आपके सोते ही आपकी स्लीपिंग पैटर्न को ट्रैक करता है और जैसे ही आप इसका इस्तेमाल करते समय सो जाते है, तो ये खुद ऑफ हो जाता है। ये प्रोडक्ट फिलिप्स द्वारा टीपी विजन और स्लीप स्लीप साइंटिस्ट कोकून के साथ कोलैबोरेशन कर कर तैयार किया गया है।
‘खराब नींद के संकट का सही जवाब देता है Philips N7808′
बात करें स्पेसिफिकेशन्स की तो अक्सर हम सभी ने एक ऐसे ईयरफोन का इस्तेमाल किया है, जिसे सोते समय कई बार हमारी नींद भी खराब हो जाती है। लेकिन फिलिप्स ने इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए एक ऐसे प्रोडक्ट को पेश किया है, जिसका इस्तेमाल सोते समय कर सकते है। ये ईयरफोन धीर- धीरे आवाज को ऑटोमेटिक एडजस्ट कर देता है। साथ ही रात को इसे पहन कर सोने में आपको किसी भी तरीके की तकलीफ नहीं होती। इसमें आपको एक्सेलेरोमीटर और ऑप्टिकल हार्ट रेट मॉनिटर दिया जाता है। बता दें कि अपने इस ईयरफोन को लेकर टीपी विजन का कहना है, कि Philips N7808 खराब नींद के संकट का सही जवाब देता है। ये एक इंटेलिजेंट नाइस-मास्किंग सुविधा के साथ मिलकर काम करता है जो व्हाइट नाइस जनरेट करता है।