क्या आपका फोन बना है जासूस? जानिए कैसे रोकें आपकी हर बात सुनने वाली ये जासूसी…

क्या आपका स्मार्टफोन आपकी बातें चुपके से सुन रहा है? जानिए कैसे रोकें Siri, Google Assistant और दूसरी ऐप्स को, और पाएं स्मार्टफोन प्राइवेसी से जुड़े कुछ आसान और कारगर टिप्स।

Mobile Data Protection Tips

Mobile Data Protection Tips : कई बार आपके दिमाग में आता है कि आपको एक नई वॉच खरीदनी है या फिर इसके अलावा आप कुछ भी जब नया खरीदने का प्लैन बना रहे होते हैं तो आप अपना सोशल मीडिया ओपन करते हैं। जिस पर आपको उस चीज से रीलेटिड एड्स नज़र आ रहे होते हैं। इन्हें देखकर कईबार तो आप हैरान रह जाते हैं कि, ये क्या ? कहीं मेरा फओन मेरी बातें तो नहीं सुन रहा ? आखिर ये हुआ कैसे?

देखिए, हर स्मार्टफोन में कोई न कोई वॉयस असिस्टेंट तो होता ही है – जैसे Siri, Alexa, या फिर Google Assistant. ये सारे असिस्टेंट्स हमेशा “Hey Siri”, “OK Google” जैसी कमांड्स के इंतज़ार में स्टैंडबाय मोड में रहते हैं। मतलब? मतलब ये कि आपका फोन लगातार आसपास की बातें सुन रहा होता है – चाहे वो बस पालतू बिल्ली की म्याऊं हो या बाइक खरीदने की ख्वाहिश।

कंपनियों को इससे क्या मिलता है?

सादा सा फंडा है – डेटा ही कमाई का ज़रिया है। आप क्या सोचते हो, क्या बोलते हो, किस चीज़ में दिलचस्पी रखते हो – ये सब अगर किसी कंपनी को पहले से पता हो, तो वो आपको वही ऐड दिखाएगी जो आपको क्लिक करने पर मजबूर कर दे।
यानी आपकी पर्सनल बातचीत = उनका टारगेटेड मार्केटिंग हथियार।

खुद से ट्राई करके देखो

  1. एक ऐसा टॉपिक सोचो जिससे तुम्हारा कोई लेना-देना नहीं, जैसे – “बिल्ली के नाखून काटने के तरीके”

  2. कुछ दिन तक उस टॉपिक पर अपने फोन के पास बात करो – पर याद रखो, कुछ भी सर्च नहीं करना

  3. फिर देखो कि फेसबुक, इंस्टा या गूगल पर उस टॉपिक से जुड़े ऐड्स दिखने लगे तो… समझ जाओ, कुछ तो चल रहा है पर्दे के पीछे।

कैसे रोकें फोन की छुपी हुई ‘जासूसी’?

iPhone

Android 

कौन-कौन इस्तेमाल कर रहा है माइक ?

Android

यह भी पढ़ें : मोहन भागवत ने स्वंयसेवकों को सौंपी यूपी में RSS के पहले घर की ‘चाबी’, फिर हिन्दू…

iPhone

कैमरा और माइक को रखें सेफ

अपनाएं ये स्मार्ट ट्रिक्स

Exit mobile version