GOOGLE FOLDABLE PIXEL SMARTPHONE
GOOGLE के आगामी स्मार्टफोन FOLDABLE PIXEL का लोगों को काफी बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग को कंफर्म कर पर्दा उठा ऊठा दिया है। इसे लेकर कंपनी ने टीजर भी जारी किया है। जिस से ये तो कंफर्म हो चुका है की कंपनी जल्द ही इसे मार्केट में लॉच कर सकती है।
कब होगा FOLDABLE PIXEL LAUNCH
अगर आप भी इस स्मार्टफोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे तो बता दें की कंपनी इसे मार्केट में इसी महीने लॉन्च कर सकती है। इसकी पुष्टी कंपनी ने आधिकारीक तौर पर कर दी है। बात करें इसकी तारिख की तो इसे लेकर के कहा जा रहा है कि कंपनी अपने सबसे बड़े इवेंट GOOGLE IO में इस स्मार्टफोन को पेश कर सकती है। अगर आप भी इस इवेंट का मजा ऊठाना चाहते है तो बता दें कंपनी के आधिकारीक यूट्यूब प्लेटफॉर्म से ऑनलाइन स्ट्रीमिंग का मजा आ सभी ऊठा सकते है। आइए एक नजर इस स्मर्टफोन की खूबियों की ओर डालते है।
✨May The Fold Be With You✨https://t.co/g6NUd1DcOJ#GoogleIO #PixelFold
May 10 pic.twitter.com/K8Gk21nmo8— Made by Google (@madebygoogle) May 4, 2023
FOLDABLE PIXEL SPECIFICATIONS IN HINDI
इस स्मार्टफोन पर ग्राहक को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ खरीदी करने का मौका मिलने वाला है। इसी के साथ अंदर की स्क्रीन में बड़े बेजल देखने को मिलेंगे टीजर में इस स्मार्टफोन के सेल्फी कैमरे को देखा जा सकता है। इस कैमरे के पास भी आपको बड़े बेजल देखने को मिलेगे इस स्मार्टफोन में अहम भूमिका निभाने के लिए हिंज सबसे ज्यादा काम आता है। लेकिन टीजर में देखा जा सकता है कि इसका हिंज बिल्कुल दिखाई नहीं देता। लेकिन अगर आप इसकी खरीदी करते है तो हो सकता है की उस समय स्मार्टफोन की खरीदी कर सकते है। स्मार्टफोन को लेकर के अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन इसकी कुछ लीक स्पेसिफीकेशन सामने आ चुकी है। इसे कंपनी बिक्री के लिए 27 जून से शुरू हो सकती है।
- लीक जानकारी के अनुसार 6 इंच की स्क्रीन मिल सकती है। जिसका रिजॉल्यूशन 1840×2208 पिक्सल होने वाला है।
- ओलेड पैनल होगा
- 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलने वाला है।
- डिस्प्ले में ब्राइटनेस की बात की जाए तो 1450 निट्स पीक ब्राइटनेस से लैस होने वाला है।
- ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ इसे मार्केट में लाया गया है। जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल के साथ दूसरा लेंस 10.8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल होगा। इसमें तीसरा लेंस 10.8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस होने वाला है।
- IPX8 की रेटिंग से लैस