POCO F5 UPCOMING SMARTPHONE IN INDIA
बजट सेगमेंट में Poco स्मार्टफोन लोगों की पहली पसंद रहती है। ज्यादातर अपने ग्राहकों के लिए कंपनी 10 हजार से लेकर 20 हजार वाली कीमत में स्मार्टफोन लॉन्च करती आई है। मार्केट में इसी सेगमेंट में स्मार्टफोन की खरीदी सबसे ज्यादा की जाती है। जल्द ही POCO F5 मॉडल को कंपनी भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है। हालांकी इसकी लॉन्चिंग डेट या फिर कीमत पर से कंपनी ने पर्दा नहीं उठाया है।
POCO F5 PRICE IN HINDI
पोको के इस आगामी स्मार्टफोन की जानकारी कंपनी के प्रमुख हिमांशु टंडन ने गुरूवार को ट्विट कर दी है। अपने ट्विट से स्मार्टफोन के लॉन्च की दस्तक दी है। जानकारी के लिए बता दें इस स्मार्टफोन में F अक्षर का मतलब फास्ट, फाइन ट्यून्ड, फीयरलेस, फैंटास्टिक और फ्यूचरिस्टिक बताया गया है। ग्राहक को दो रैम वेरिएंट ऑप्शन के साथ स्मार्टफोन खरीदी का मौका मिलेगा 8 जीबी और 12 जीबी रैम के साथ 256 स्टोरेज स्पेस के साथ इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कंपनी ने की है। हालांकी इसके फीचर्स पर कंपनी ने आधिकारीक तौर पर कुछ साफ नहीं किया है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को भी बजट सेगमेंट के अंदर मार्केट में लाया जा सकता है।
POCO F5 EXPECTED SPECIFICATIONS IN HINDI
- आगामी स्मार्टफोन Android 13 पर आधारित होने वाला है।
- स्नैपड्रैगन 7+ Gen 2 SoC के साथ स्मार्टफोन को मार्केट में लाया जा सकता है।
- इसे लेकर के कहा जा रहा है कि इसके स्पेसिफिकेशन Redmi Note 12 Turbo स्मार्टफोन से मेल खा सकते है।
- Note 12 Turbo की तरह ही इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ मार्केट में लाया जा सकता है।
- बात करें बैट्ररी पैक की तो इसमें 5,000 एमएएच के बैट्री पैक के साथ ग्राहक को स्मार्टफोन खरीदी का मौका मिलेने वाला है।
- तस्वीर में दिए गए कैमरे के मुताबिक स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा पेश किया जा सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा पेश किया जाने वाला है।
- 67 वॉट का फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट पेश किया गया है।