नई दिल्ली। POCO जल्दी ही चीन में अपने दो अपकमिंग स्मार्टफोन्स POCO X6 और POCO X6 Pro को लॉन्च करने वाला है। जब से इन दो स्मार्टफोन्स की खबर टेक मार्केट में पता चली है तब से स्मार्टफोन्स की लीक डिटेल्स सामने आ रही है। वहीं इस बार कंपनी का प्रो मॉडल एफसीसी सर्टिफिकेशन में लीक हुआ है। आइए फिर साथ में जानते है इस स्मार्टफोन के लीक
फीचर्स के बारे में।
POCO X6 Pro के लीक फीचर्स
कंपनी का यह मॉडल एफसीसी सर्टिफिकेश में लिस्ट हुआ है जहां स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में जानकारी दी है। लिस्टिंग के हिसाब से कंपनी का यह स्मार्टफोन 2311DRK48G मॉडल नंबर के साथ लॉन्च होगा। वहीं यह भी कहा गया है कि यह फोन हाइपर ओएस 1.0 पर काम करेगा। यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में होगा जिसमें 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम +512GB स्टोरेज होगें। यही नहीं कंपनी का यह फोन 5 जी होगा। इस फोन में 60 वॉट का फास्ट चार्जर मिलेगा। वहीं यह भी माना जा रहा है जल्द ही यह स्मार्टफोन ग्लोबल में पेश होगा।
पोको एक्स6 प्रो के संभावित फीचर्स
कंपनी के इस फोन में 6.67 इंच की ओलेड डिस्प्ले हो सकती है जिसमें 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 1.5के का रेजोल्यूशन मिल सकता है। कंपनी इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8300 अल्ट्रा चिपसेट लगा सकती है। फोन में ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एंड्राइड हाइपर ओएस 1.0 पर आधारित होने की संभावना है।
बात करें कैमरे सेटअप की तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप डिजाइन हो सकता है। फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो अन्य कैमरे शामिल हो सकते है। साथ ही स्मार्टफोन में 12 जीबी की रैम और 512 जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। पोको कंपनी फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 67वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दे सकती है।
यह भी पढ़े:- POCO C65 इंडिया में डुअल कैमरा के साथ होगा लॉन्च, जानें आगे की डिटेल्स