एकसाथ पढ़ पाएंगे ढेरों मैसेज! WhatsApp का नया धमाकेदार फीचर लॉन्च

व्हाट्सऐप ने एक नया फीचर पेश किया है जो यूजर्स की कई परेशानियों को हल करेगा और समय की भी बचत करेगा। यह फीचर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से काम करता है।

Whatsapp New Feature

Whatsapp New Feature : आजकल लगभग हर कोई दिनभर WhatsApp का इस्तेमाल करता है — कभी दोस्तों से बात करने के लिए, तो कभी ऑफिस के महत्वपूर्ण अपडेट्स के लिए। लेकिन जब एक साथ कई सारे मैसेज आते हैं, तो उन्हें पढ़ना और समझना काफी मुश्किल हो जाता है। इस परेशानी का समाधान अब WhatsApp ने ढूंढ निकाला है।

WhatsApp ने एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसका नाम है Message Summaries। यह फीचर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से काम करता है और यूजर को बिना हर एक मैसेज पढ़े, उनके मुख्य बिंदुओं की संक्षिप्त जानकारी देता है। इससे यूजर्स का समय बचेगा और वे जल्दी से जरूरी बातें समझ पाएंगे। आइए जानते हैं इस फीचर की खास बातें और इसे कैसे इस्तेमाल किया जाएगा।

Message Summaries फीचर क्या है?

यह AI आधारित एक नया फीचर है जिसे मेटा ने विकसित किया है। इसकी मदद से आप एक साथ कई अनरीड मैसेज का सारांश एक नजर में देख सकते हैं। मतलब अब आपको हर मैसेज को अलग-अलग खोलने और पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

यह भी पढ़ें : इंग्लैंड की टीम पर टूटा ICC का कहर, भारत के खिलाफ बड़ी गलती…

उदाहरण के तौर पर, यदि आपके किसी ग्रुप में 100 मैसेज आए हैं, तो यह फीचर बताएगा कि उन मैसेज में मुख्य तौर पर किन टॉपिक्स पर चर्चा हुई और कौन-कौन सी महत्वपूर्ण जानकारी मिली, ताकि आप बिना समय गंवाए तुरंत समझ सकें।

इसे कैसे एक्टिवेट करें?

यह फीचर डिफ़ॉल्ट रूप से ऑन नहीं होता। यूजर अपनी जरूरत के अनुसार इसे ऑन या ऑफ कर सकते हैं। फिलहाल यह फीचर अमेरिका में अंग्रेजी भाषा के लिए उपलब्ध है। मेटा ने घोषणा की है कि वर्ष के अंत तक इसे अन्य देशों और भाषाओं में भी लाया जाएगा। भारत में इसे आने में अभी थोड़ा समय लगेगा।

इस फीचर से मिलने वाले फायदे

इस तरह WhatsApp का यह नया Message Summaries फीचर यूजर्स के मैसेज पढ़ने के अनुभव को आसान और तेज बनाएगा, जिससे दिनभर के काम में मदद मिलेगी।

Exit mobile version