रियलमी (Realme) कंपनी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है जो Realme C67 5G के नाम से लॉन्च होगा। हाल ही में कंपनी ने इस स्मार्टफोन की लॉचिंग डेट का ऐलान कर दिया है। यहीं नहीं कंपनी के इस स्मार्टफोन के फीचर्स भी लीक हुए है जो आपको काफी हैरान कर देगें। चलिए फिर विस्तार से स्मार्टफोन की जानकारी को जानते हैं।
कब होगा Realme C67 5G लॉन्च ?
रियलमी कंपनी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Realme C67 5G की लॉचिंग डेट अपनी ऑफिसियल वेबसाइट में की है। बता दें कंपनी एक ऑनलाइन इंवेट आयोजन कर रही है जो 14 नवंबर को दोपहर 12 बजे से शुरु होगा और इसी दौरान कंपनी इस नए स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। यह इंवेट सभी ब्रांड के सोशल मीडिया ऐप में लाइव होगा और साथ ही यूट्यूब चैनल में भी लाइव देखा जाएगा। माना जा रहा है यह इंवेट काफी शानदार होगा।
लीक स्पेसिफिकेशन
लीक डिटेल्स के अनुसार यह फोन तीन वेरिएंट में लॉन्च होगा जिसमें 4 जीबी, 6 जीबी और 8 जीबी है। वहीं इस स्मार्टफोन की कीमत 12000 रुपए से 17000 रुपए तक हो सकती है। यहीं नहीं यह स्मार्टफोन ग्रीन और पर्पल कलर में पेश हो सकता है।
स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स
रियलमी इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक का प्रोसेसर इस्तेमाल कर सकती है। वहीं फोन में 6.7 की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और 90 हर्टज़ का रिफ्रेश रेट शामिल होने की उम्मीद है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 5000mah की बैटरी मौजूद होने की संभावना है। फोन ऑपरेटिंग सिस्टम Android 13 पर काम कर सकता है। कंपनी के अपकमिंग स्मार्टफोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ डिजाइन उम्मीद है जिसमें फोन का मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का मिल सकता है और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। ऊपर जैसे आप जान ही चुके है, इस फोन रैम में 4 जीबी, 6 जीबी व 8 जीबी के साथ आ सकता है और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ मार्केट में लॉन्च हो सकता है।