REALME C55 LAUNCH
भारतीय ग्राहक को REALME कंपनी ने तोहफे के रूप में स्मार्टफोन की एंट्री मार्केट में की है । इस नए स्मार्टफोन को आप सभी REALME C55 के नाम से जान सकते है।बता दें इस स्मार्टफोन में लुक का खास ख्याल रखते हुए एपल का DYNAMIC ISLAND पेश किया है। अब तक इस DYNAMIC ISLAND का इस्तेमाल एपल यूजर्स ही कर पा रहे थे। लेकिन इस नए फीचर को अन्य कंपनियां भी अपने स्मार्टफोन को पेश कर रही है।
REALME C55 की कीमत
बता दें इस DYNAMIC ISLAND वाले इस स्मार्टफोन को कंपनी ने दो वेरिएंट ऑप्शन के साथ इसकी खरीदी कर सकेंगे 6 जीबी रैम +128 स्टोरेज स्पेस और 8 जीबी रैम+ 256 जीबी स्टोरेज स्पेस वाले वेरिएंट ऑप्शन के साथ मार्केट में पेश करेगी कंपनी वही 6 जीबी वेरिएंट की कीमत कंपनी ने DR 2,499,000 (करीब 13,300 रुपये) तय कर पेश की है। इसके साथ 8जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत IDR 2,999,000 (करीब 16,000 रुपये) तय की है। इच्छुक ग्राहक इसे आज से लेकर 27 मार्च तक प्री बुकिंग के लिए मार्केट में उतारा गया है। अगर आप 4 जी स्मार्टफोन से 5 जी स्मार्टफोन खरीदी करने की सोच रहे है, तो इस स्मार्टफोन की खरीदी कर सकते है। इसे बिक्री के लिए 28 मार्च क मार्केट में लॉन्च किया जाएगा
Realme C55 स्पेसिफिकेशन
- 6.72 इंच फुलएचडी+ IPS LCD डिस्प्ले से लैस होगा
- 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलेगा
- डायनमिक आइलैंड के साथ फोन को पेश किया जा रहा है। जिसे आप सभी MINI CAPSULE के नाम से जान सकते है।
- टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज़
- मीडियाटेक हीलियो G88 चिपसेट
- 5000mAh बैटरी पैक देखने को मिलेगा
- 189.5 ग्राम स्मार्टफोन का वजन होने वाला है।
- ड्यूल रियर कैमरा सेटअप इसमें पेश किया गया है।
- 64 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस
- 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर
- सेल्फी और वीडियो कॉल के लीए इसमें 8 मेगापिक्सल का होल-पंच कटआउट कैमरा पेश किया गया है।