Amazon Sale 2023 Realmne Nar20 N53 में मिल रहा है धाकड़ डिस्काउंट, 27% की छूट

नई दिल्ली। हर जगह दिवाली का ऑफर धमाल मचा रहा है, अमेज़न में हो या फिल्पकार्ट में लोग इन डीलस का भरपुर फायदा उठा रहे हैं। ऐसे में अमेज़न के Great indian Sale में Realme Narzo N53 में भारी डिस्काउंट मिल रहा है। स्मार्टफोन की शुरुवाती कीमत 10999 रुपये है जो डिस्काउंट के बाद 7999 रुपये में मिल रही है। इसके अलावा कई और ऑफर्स भी मिल रहे हैं जो अब तक का बेस्ट ऑफर्स में से एक है। यह स्मार्टफोन 3 वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें अलग-अलग डिस्काउंट दिए गए हैं।

किस वेरिएंट में कितना मिला है डिस्काउंट ?

4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन में 27% तक की छूट मिल रही है जिसकी कीमत 7999 रुपये है। वहीं 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट में 15% की छूट मिल रही है जो 12999 रुपये की जगह 10999 रुपये में सेल हो रहा है। दूसरी और 8GB+128GB वाले इस वेरिएंट में 14 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है जिसे आप 11999 रुपये में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़े :- 4 दिसंबर से होगी संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत

ये है अन्य ऑफर्स

ग्रेट इंडियन सेल में Realme Narzg N53 को बेस्ट ऑफर के साथ बेचा जा रहा है जिसमें No Cost EMI और कैशबैक का ऑफर भी देखने को मिल रहा है। अगर ग्राहक Amazon Pay Later से फोन को खरीदते है तो उन्हें बड़ा कैशबैक मिलेगा। वहीं ग्राहक 7550 रुपये में अपना पूराना स्मार्टफोन भी बदल सकते है।

Realme Narzo N53 की स्पेसिफिकेशन

रियलमी का यह स्मार्टफोन दो कलर (गोल्डन व ब्लैक)ऑप्शन के साथ मौजूद है जिसकी डिस्प्ले 6.74 इंच है और 90HZ का रिफ्रेश रेट है। वहीं फोन में Unisoc T612 का प्रोसेसर और 450 निट्स का ब्राइटनेस है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 33W का SuperVooc फास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ 5000mah की बैटरी भी मिलेगी। फोन में 50MP का AI मेन कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Exit mobile version