RECHARGE PLAN HIKE
अगर आप भी इनमें से किसी सिम का इस्तेमाल करते है तो आपके लिए ये जानकारी किसी बुरी खबर से कम नहीं दरअसल दिग्गज टेलीकॉम कंपनी ने एयरटेल और जीयो ने अपने प्लान की कीमतो में इजाफा करने वाली है। जिस से आपकी जेब पर असर पड़ सकता है। अगर आप भी इनमें से किसी सिम का इस्तेमाल करते है, तो इस जानकरी को पूरा पढ़ॉ
JIO AND AIRTEL PLAN HIKE IN HINDI
बताया जा रहा है कि कंपनी अपने प्लान में 10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर सकती है। इसे आसान भाषा में समझाया जाए तो बता दें यदी कोई प्लान कंपनी का 300 रूपये की कीमत के आस-पास है, तो उस प्लान में कंपनी 10 प्रतिशत बड़ा कर के प्लान के जारी कर सकती है। हालांकि कंपनी किन प्लान की कीमत बढ़ाने का तय किया है इसपर से पर्दा नहीं उठाया है।
लेकिन इसे लेकर के ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी इसी साल 2023 के आखिरी तिमाही में नए प्लान को जारी कर सकती है। यानी जनवरी या फिर दिसंबर तक नए प्लान का एलान कंपनी कर सकती है। इन कंपनियों की प्लान कीमत में बढ़तोरी को देख कर कहा जा रहा है कि VI भी अपने प्लान में बढ़ोतरी कर सकती है। बात करें 4 जी प्लान की तो कंपनियां 4 जी और 5 जी प्लान को महंगे कर सकती है।
यहां पढे: http://Realme: एक और किफायती दाम में शानदार स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, जानकारी हुई लीक! जानें कीमत