रेडमी शाओमी (Xiaomi) का सब ब्रांड अपने नए स्मार्टफोन Redmi K70 सीरीज को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है। कंपनी अपना के 70 सीरीज का स्मार्टफोन 29 नवंबर यानि 4 दिन बाद चीन में लॉन्च करने वाली है। कंपनी अपने इस सीरीज में तीन मॉडल पेश करेगी जिसमें Redmi K70, K70 Pro और K70e शामिल है। वहीं कंपनी ने रेडमी के 70 प्रो का टीजर जनता के सामने पेश कर दिया है। चलिए विस्तार से जानते है कंपनी स्मार्टफोन में क्या नया खास फीचर्स देगी इस बार?
Redmi K70 Pro का टीजर
कंपनी का Redmi K70 प्रो स्मार्टफोन का टीजर माइक्रो ब्लॉग्गिंग साइट वीबो पर जारी किया है, जिसके बाद से टेक न्यूज़ में हंगामा मच गया है। टीजर के अनुसार स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर शामिल है और साथ ही एआई का जेनरेटिव फीचर भी होगा। वहीं स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरे के साथ देखा गया है जिसमें LCD फ्लैश है। स्मार्टफोन में 50 एमपी का ओआईएस कैमरा होगा और 2x का ऑप्टिकल जूम सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन के फ्रंट में पंच होल की डिस्प्ले के साथ ग्लास बॉडी भी दी गई है। टीजर में जानकारी मिली है कि कंपनी का यह स्मार्टफोन दो कलर ब्लैक और वाइट कलर में होगा।
स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स
स्मार्टफोन में 24 जीबी का LPDDR5x रैम मिल सकता है और साथ ही 1 टीबी UFS 4.0 का इंटरनल स्टोरेज मिलने की संभावना है। फोन में 6.67 इंच की OLED डिस्प्ले और 120hz का रिफ्रेश रेट हो सकता है। वहीं कहा जा रहा है कि स्मार्टफोन में 5120 एमएएच की बैटरी और 120 वॉट का फास्ट चार्जर भी मिलने की उम्मीद है। यह स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड हो सकता है और स्मार्टफोन में 2K रेजोल्यूशन हो सकता है।
स्मार्टफोन के कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। स्मार्टफोन की कीमत 4 दिन के बाद 29 नवंबर को ही मिल सकती है। यह स्मार्टफोन काफी दमदार फीचर्स के साथ पेश हो सकता है वहीं यह स्मार्टफोन आने वाले सभी स्मार्टफोन्स को टक्कर भी दे सकता है।