Redmi Note 12T Pro Launching
Xiaomi कंपनी शानदार स्मार्टफन पर काम कर रही है। आपको बता दें जल्द ही Redmi Note 12T Pro को मार्केट में लाया जाने वाला है। आपको बता दें की 11T PRO के सक्सेर के रूप में इस स्मार्टफोन को मार्केट में लाया जा रहा है। आइए विस्तार से इस शानदार स्मार्टफोन के बारें में जानते है।
Redmi Note 12T Pro price in hindi
आपको बता दें कंपनी ने आधिकारीक तौर पर इस स्मार्टफोव को चीनी मार्केट में लॉन्च करने का तय किया है। जल्द ही इसे भारतीय बाजार में भी लाया जा सकता है। हालांकि फिलहाल कीमत पर से कंपनी ने पर्दा नहीं उठाया है। लोकिन कंपनी ने लॉन्चिंग की पुष्टी के साथ-साथ स्पेसिफीकेशन्स का खुलासा कर दिया है।
Redmi Note 12T Pro specifications in hindi
- आगामी स्मार्टफोन में ग्राहक को LCD पैनल मिलने वाला है
- 144Hz का रिफ्रेश रेट होगा
- Dimensity 8200-Ultra चिपसेट के साथ आगामी स्मार्टफोन को मार्केट में लाया जा रहा है।
- भारतीय मार्केट में इस स्मार्टफोन को Redmi K60i नाम के साथ लॉन्चिंग का अनुमान लगाया जा रहा है।
- 12GB RAM स्पोर्ट दिया जाएगा
- Android 13 OS पर आधारित होगा
- जानकारी के लिए बता दें की इस स्मार्टफोन में कंपनी 67वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट के साथ स्मार्टफोन को पेश कर सकती है। हालाकिं बैटरी पैक की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।