इस दिन होगा भारत में लॉन्च SAMSUNG A 54 5G स्मार्टफोन,जानें कीमत

SAMSUNG A SERIES LAUNCHING

जल्द ही भारत में सैमसंग अपने A सीरीज का विस्तार करते हुए दो नए स्मार्टफोन को मार्केट में पेश करने जा रही है। इस A सीरीज में शामिल कंपनी दो स्मार्टफोन की लॉन्चिंग मार्केट में की जानी है। इस लॉन्चिंग का हिस्सा सैमसंग का A 54 5G स्मार्टफोन है, जहां कंपनी इसे 16 मार्च को मार्केट में लॉन्च कर पेश करेगी आइए जानते है SAMSUNG A 54 5G स्मार्टफोन की डीटेल

SAMSUNG A 54 5G स्मार्टफोन की कीमत

स्मार्टफोन खरीदी करने से पहले सबसे पहले उसकी कीमत की जानकारी सभी लेना चाहते है। बता दें इस स्मार्टफोन को मिडरेंज सेगमेंट की कीमत में मार्केट में पेश किया जा रहा है। बताया जा रहा है,कंपनी इसकी कीमत 30,000 के आस-पास के अंदर लॉन्च कर पेश कर सकती है।

SAMSUNG A 54 5G स्मार्टफोन कलर ऑप्शन

इस हैंडसेट को ग्राहक 5 कलर ऑप्शन के साथ इसकी खरीदी कर सकते है, कंपनी ने इसे ब्लैक, ग्रीन, पर्पल, वाईट और येलो कलर ऑप्शन्स के साथ मार्केट में लॉन्च करने का फैसला किया है। बता दें कंपनी इसकी लॉन्चिंग मार्केट में 16 मार्च को करने जा रही है, लेकिन बिक्री के लीए इसे मार्च महीने के अंत तक इसे पेश किया जाएगा

SAMSUNG A 54 5G स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन्स

Exit mobile version