World’s Smallest Car : क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे छोटी दो लोगों वाली कार कौन सी है? इसका नाम है पील ट्राइडेंट, जिसे 1960 के दशक में ब्रिटेन के आइल ऑफ मैन में स्थित पील इंजीनियरिंग कंपनी ने डिजाइन किया था। दिखने में भले ही ये कार बेहद छोटी लगे, लेकिन इसमें दो वयस्क आराम से बैठ सकते हैं। पील ट्राइडेंट का डिज़ाइन इसे बाकी सभी कारों से अलग बनाता है। इसका सबसे यूनिक फीचर है ऊपर की ओर खुलने वाला गोल ग्लास डोम, जो इसे किसी स्पेसशिप जैसा लुक देता है।
तीन पहियों पर चलने वाली इस कार की कॉम्पैक्ट बनावट और अनोखा डिज़ाइन इसे एक खिलौने जैसी फील देता है। कार के अंदर सीमित स्पेस होते हुए भी दो लोगों के बैठने की पूरी सुविधा दी गई है। यही अनोखी बनावट इसे दुनिया की सबसे छोटी टू-सीटर कार का दर्जा दिलाती है – और ये रिकॉर्ड आज भी इसके नाम दर्ज है।
स्कूटर जैसी है ताकत
अगर बात करें इसके इंजन की, तो पील ट्राइडेंट में सिर्फ 49 सीसी का इंजन लगाया गया है – ठीक वैसा ही इंजन जो पहले पील P50 में इस्तेमाल हुआ था। इसकी टॉप स्पीड करीब 65 किलोमीटर प्रतिघंटा है, जो शहरों में चलने और कम दूरी के सफर के लिए एकदम परफेक्ट मानी जाती है। इतना ही नहीं, माइलेज भी कमाल का है – यह कार लगभग 50 किलोमीटर प्रति लीटर की दर से पेट्रोल खर्च करती है, जिससे यह माइक्रोकार काफी किफायती साबित होती है। इसमें रिवर्स गियर नहीं है, लेकिन पीछे एक छोटा सा हैंडल दिया गया है, जिससे इसे धक्का देकर आसानी से पीछे किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : एआरटीओ कार्यालय में लाइसेंस घोटाले का खुलासा तेज सिंह मोटर…
छोटे शहरों के लिए स्मार्ट सॉल्यूशन
मौजूदा दौर में जब ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल्स) का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है, पील ट्राइडेंट का इलेक्ट्रिक वर्जन भी उपलब्ध है। एक बार चार्ज करने पर यह कार करीब 30 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
इसका इलेक्ट्रिक मॉडल खासकर शहरों, मॉल्स, रिसॉर्ट्स और टूरिस्ट एरिया के लिए डिजाइन किया गया है, जहां जगह की कमी और पर्यावरण की चिंता दोनों होती है।
पॉकेट साइज कार!
पील ट्राइडेंट की कुल लंबाई सिर्फ 72 इंच (करीब 6 फीट) और चौड़ाई 42 इंच है। इसका वजन महज 90 किलो है – इतना हल्का कि एक इंसान इसे अकेले हाथ से धक्का देकर भी कहीं ले जा सकता है।
यह माइक्रोकार आमतौर पर लाल, नीले और सफेद रंग में आती है, जबकि इसकी बहन मॉडल पील P50 का फ्यूशिया कलर वेरिएंट भी काफी पॉपुलर है।
अगर आप इसे खरीदने की सोच रहे हैं, तो बता दें कि पील ट्राइडेंट कोई आम कार नहीं है जिसे शोरूम से खरीदा जा सके।
यह एक लिमिटेड एडिशन कलेक्टर्स कार है जिसकी कीमत लगभग 12,500 पाउंड (लगभग 20 लाख रुपये) तक जाती है।
इसे आमतौर पर विंटेज कार कलेक्टर्स, माइक्रोकार के शौकीन या खास डिजाइन पसंद करने वाले लोग ही खरीदते हैं। इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी केवल चुनिंदा मार्केट्स में ही उपलब्ध है।