New Smartwatch Launch in India
अगर आप कम कीमत में स्मार्टवॉच ( smartwatch) खरीदी करने की सोच रहे है तो आज हम आपके लिए शानदार स्मार्टवॉच की जानकारी लेकर के आएं है। इस स्मार्टवॉच की मार्केट में इस समय सबसए अधिक डिमांड है। इस स्मार्टवॉच को आप सभी Pebble Bold Pro के नाम से जान सकते है। आइए जानते है इस स्मार्टवॉच की कीमत और अन्य जानकारी के बारें में
Pebble Bold Pro Price in HINDI
इस स्मार्टवॉच को मार्केट से 2999 रुपये का कीमत में खरीदा जा सकता है। कंपनी की ये वॉच कम कीमत होने के साथ-साथ कई फीचर्स से लैस होने वाली है। अगर आप ऐसे ही कम कीमत में स्मार्टवॉच की खरीदी करने की सोच रहे है, तो इसे अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते है। कंपनी की इस वॉच में ग्राहक को 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ एक हाई-रिज़ॉल्यूशन 1.39 की अनंत डिस्प्ले स्क्रीन देखने को मिलेगी आइए एक नजर इसके स्पेसिफीकेशन की ओर डालते है।
Pebble Bold Pro SPECIFICATIONS IN HINDI
- वॉच में ग्राहक को 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ एक हाई-रिज़ॉल्यूशन 1.39 की अनंत डिस्प्ले स्क्रीन मिलने वाली है।
- BT कॉलिंग टाइमपीस 360*360 रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले
- 500 NITS ब्राइटनेस
- इस ब्राइटनेस के साथ धूप में भी इसकी स्क्रीन को आसानी से देखा जा सकता है।
- 125 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स से लैस
- मेटल स्ट्रैप के साथ वॉच खरीदी करने का मौका ग्राहक को मिलने वाला है।
- 100 से अधिक वॉच फेस से लैस
- ADVANCE बीटी कॉलिंग फीचर स्पोर्ट
- कॉलिंग फीचर्स से लैस
- इस वॉच में कॉल करने के साथ टेक्सट मेसेज को भी भेजा जा सकता है।
- स्मार्ट कैलकुलेटर और अलार्म और नोटिफिकेशन्स