Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427
Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428 Spotify: क्या आप भी गाने इस एप पर सुनते है? कंपनी ने लॉन्च किया नया फीचर
अगर आप भी गाने सुनने के लिए स्पॉटिफाई (Spotify) का इस्तेमाल करते है, तो इस जानकारी को पूरा पढ़ें। दरअसल Spotify कंपनी ने नया फीचर अपडेट पेश किया है। हालांकी इस फीचर को डेस्कटॉप यूजर्स के लिए पेश किया गया है। शानदार फीचर को आप सभी Your library के नाम से जान सकते है। आइए डिटेल में जानते है इस अपडेट के बारें में
इस से पहले कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए Deep Experience को लॉन्च किया था। लेकिन अब कंपनी ने इस शानदार फीचरYour library को कंपनी ने एप के साथ जोड़ दिया है। बता दें इस ऑप्शन का इस्तेमाल करने के लिए आपको वेब या फिर डेस्कटॉप पर स्पॉटिफाई को लॉग इन कर ओपन करना होगा जिसके बाद साइडबार में ‘your library’ का ऑप्शन दिखाई देगा।
इसका इस्तेमाल यूजर्स मनपसंद आर्टिस्ट, प्लेलिस्ट, एल्बम को इस लिस्ट में जोड़ कर रखने के लिए कर पाएंगे साथ ही अपने पसंदीदा गानों को इस लिस्ट में शॉर्टलिस्ट कर रख पाएंगे कंपनी ने इस फीचर के साथ ग्रिड व्यू में गानों की लिस्ट में देख पाएंगे साथ ही इस ग्रिड व्यू को और भी एक्सपैंड किया जा सकेगा ऐसे में अगर आप भी स्पॉटिफाई(Spotify) का इस्तेमाल करते है, तो ये जानकारी आपके काम में आ सकती है।बता दें कंपनी अपने एप में दो तरह के सर्विस ऑफर किया करती है। जिसे यूजर्स प्राइम सब्स्क्रिप्शन के नाम से जान सकते है। साथ ही इस प्रिमीयम सब्स्क्रिप्शन में कंपनी अलग-अलग अकाउंट से लॉग इन करने का एक्सिस यूजर्स के लिए पेश करतीहै।