Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
भारत मे शुरू हुआ Google Map का स्ट्रीट व्यू फीचर, इन 10 शहरों को मिली सुविधा

भारत मे शुरू हुआ Google Map का स्ट्रीट व्यू फीचर, इन 10 शहरों को मिली सुविधा

Google ने भारत में स्ट्रीट व्यू फीचर शुरू कर दिया है। इस फीचर के जरिए अब लोग घर बैठे किसी भी लैंडमार्क का पता लगा सकेंगे और किसी भी स्थान या कैफे का वर्चुअल एक्सपीरियंस भी कर सकेंगे। फिलहाल यह सर्विस 10 शहरों में शुरू होगी। जिसे बाद मे अन्य शहरों में भी जारी किया जाएगा।

Google का कहना है कि यह फीचर यूजर्स को हमारे लोकल पार्टनर्स जेनेसी इंटरनेशनल और टेक महिंद्रा से लाइसेंस प्राप्त फ्रेश इमेजरी प्रदान करेगा। इसके लिए कंपनी ने एडवांस मैपिंग सॉल्यूशंस कंपनी Genesys International और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, कंसल्टिंग और बिजनेस री-इंजीनियरिंग सर्विस और सोल्यूशन प्रोवाइडर टेक महिंद्रा के साथ साझेदारी की है।

10 शहर जहाँ उपलब्ध होगा स्ट्रीट व्यू फीचर

  1. बेंगलुरू
  2. चेन्नई
  3. दिल्ली
  4. मुम्बई
  5. हैदराबाद
  6. पुणे
  7. नासिक
  8. वडोदरा
  9. अहमदनगर
  10. अमृतसर

जाने फीचर को एक्सेस करने का तरीका

फीचर को एक्सेस करना काफी आसान है, इसके लिए आपको गूगल मैप्स ऐप खोलना होगा। जिसके बाद किसी भी टारगेट शहर में एक सड़क पर ‘Zoom In’ करना होगा और फिर उस क्षेत्र को ‘Tap’ करना होगा, जिसे आप देखना चाहते हैं। इसके जरिए आप स्थानीय कैफे और कल्चरल हॉटस्पॉट सेंटर के बारे में जान सकते हैं। स्ट्रीट व्यू लोगों को देश और दुनियाभर के विजुअल देगा। इसके अलावा यह यूजर को सटीक तरीके से नेविगेट करने और एक्सप्लोर करने में भी मदद करेगा।

Exit mobile version