Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
कम कीमत वाले रिचार्ज प्लान के साथ मिल रहे है इन OTT प्लेटफॉर्म की सब्सक्रिप्शन, जानें ऑफर

कम कीमत वाले रिचार्ज प्लान के साथ मिल रहे है इन OTT प्लेटफॉर्म की सब्सक्रिप्शन, जानें ऑफर

New Recharge plans

स्मार्टफोन चलाते हुए हम सभी को काफी आनंद आता है। लेकिन अगर इसमें कई सुविधाओं को घटा दो तो स्मार्टफोन नीरस सा दिखाई देता है। इन कई सुविधाओं में शामिल आपके रिचार्ज प्लान में दी जा रही सुविधाओं की बात हम यहां कर रहे है। लेकिन बार-बार मंहगा रिचार्ज करवाने के लिए जेब इजाजत नहीं देती इसी कड़ी को ध्यान  रखते हुए कंपनिया अपने नए रिचार्ज प्लान कस्टमर्स को ऑफर करती है। एयरटेल कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए शानदार प्लान की घोषणा की है। जिसका रिचार्ज प्लान लेकर यूजर्स को काफी फायदा मिलने वाला है। आइए विस्तार से जानते है इस नए प्लान के बारें में

ये भी पढ़िए: https://news1india.in/140575/unlimited-call-opportunity-with-ott-platform-in-just-rs-91-know-this-great-recharge-offer-of-jio/

Airtel RECHARGE PLAN IN HINDI

एयरटेल कंपनी ने भारत में शानदार प्लान को लॉन्च किया है। इस प्लान में कंपनी अपने यूजर्स को  फ्री ओटीटी प्लैटफॉर्म चलाने का मौका दे रही है। इस प्लान में कम कीमत वाले प्लान जैसे 599 रूपये, 999 रूपये, 11,99 रूपये, 1499 रूपये वाले शामिल है। इनका चयन कर आप प्लान के अनुसार ही सुविधाओं का लाभ उठा सकते है।

ये भी पढ़िए: https://news1india.in/140391/vi-users-will-now-have-fun-recharge-plan-for-less-than-rs-200-released/

एयरटेल कंपनी ने चार प्लान किए लॉन्च

लॉन्च हए इन चार प्लान में कंपनी ने NETFLIX, PRIME VIDEO, DISNEY HOTSTAR जैसे ओटीटी प्लैटफॉर्म की फ्री सब्सक्रिप्शन को पेश किया है। तीनो प्लान में आप सभी को इन ओटीटी प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल करने का मौका मिल रहा है। बात करें प्लान के साथ मिल रही वैधता की तो बता दें ग्राहक को BASIC NETFLIX मंथली सबस्क्रिप्शन के साथ ऑफर किया जा रहा है। साथ ही अमेजन प्राइम वीडियो 6 महीनो के लिए और 1 साल की डिस्नी होटस्टार की सबस्क्रिप्शन दिया जा रहा है।

Exit mobile version