Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
SWIGGY: कंपनी ने इन शहरों में डिलवरी पर बढ़ाए 2रूपये चार्ज

SWIGGY: कंपनी ने इन शहरों में डिलवरी पर बढ़ाए 2 रुपये चार्ज , इन आइटम्स पर मिल रही है छूट

कंपनी ने इन शहरो में डिलवरी पर एक्सट्रा चार्ज करना शुरू कर दिया है। जानें किन प्रोडक्ट पर कंपनी कर रही है एक्सट्रा चार्ज

SWIGGY  UPDATE  NEWS IN HINDI

कई बार थकाट के कारण या फिर कभी बाहर से खाना खाने का मन करता है तो हम सभी ऑनलाइन एप्स जैसे स्विगी,जॉमेटो का इस्तेमाल कर खाने को ऑडर कर लेते है। ऐसे में अगर आप भी इस एप्स का इस्तेमाल करते है तो ये जानकारी आपके लिए

सेविगी पर बड़े पैसे

दरअसल स्विगी ने अपने एप पर ग्राहकों से 2 रुपये अतरिक्त बतौर प्लेटफार्म फीस चार्ज करना शुरू किया है। वहीं बता दें इस कीमत को कंपनी ने सिर्फ बेंगलुरू और हैदराबाद के लिए लागू किया गया है। अगर आप इन शहरों में निवास करते है तो अब से  आपको हर ऑडर पर 2 रूपे एक्स्ट्रा पे करने की आवश्यकता होगी

पैसे बढ़ाने की वजह

इस बड़ी हुई कीमत पर कंपनी का कहना है कि इस बड़े हुए पैसों से डिलीवरी को और भी बेहतर किया जाएगा कंपनी ने फिलहाल दो शहरों में ही इस सर्विस को बड़ाया है। अभी मुंबई और दिल्ली यूजर्स के लिए कीमत बिल्कुल वैसे ही है। जिस तरह पहली थी।

इन प्रोडक्ट पर लगेगा चार्ज

बता दें ये एक्सट्रा चार्ज सिर्फ FOOD आइटम्स पर ही देना होगा लेकिन SWIGGY इंस्टामार्ट पर इसके लिए अलग से कोई चार्ज नहीं लिया जा रहा है।

Exit mobile version