Tecno Phantom V Flip 5G offer: अगर आप फोल्डेबल फोन खरीदने का सपना देख रहे थे, तो अब यह सपना पूरा हो सकता है। Tecno Phantom V Flip 5G अब 26,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है, और वह भी बिना किसी बैंक या एक्सचेंज ऑफर के। इस फोन की कीमत अब सिर्फ 28,999 रुपये है, जो पहले 54,999 रुपये थी। इसका मतलब यह है कि आप इसे 26,000 रुपये सस्ता पा सकते हैं, जो कि बहुत बड़ी बचत है।
कहां से खरीदें भारी डिस्काउंट के साथ
Tecno Phantom V Flip 5G अब सीधे Amazon पर 28,999 रुपये में मिल रहा है। इस कीमत में फोन का सिर्फ आइकॉनिक ब्लैक कलर वेरिएंट ही उपलब्ध है। आपको बता दें कि लॉन्च के वक्त इसकी कीमत 54,999 रुपये थी और कंपनी ने इसे सिर्फ 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट में लॉन्च किया था। यानी फोन अपनी लॉन्च कीमत से 26,000 रुपये कम में उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें:जब मेढक की तरह उछल कूद करने लगे पाक बल्लेबाज जावेद मियादाद
फोन एक्सचेंज का भी डिस्काउंट
आप बैंक ऑफर लेकर इसकी कीमत और भी कम कर सकते हैं। साथ ही अगर आपके पास एक्सचेंज करने के लिए पुराना फोन है तो आप 27,350 रुपये तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी पा सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि एक्सचेंज बोनस की वैल्यू सीधे तौर पर पुराने फोन की कंडीशन, मॉडल और ब्रांड पर निर्भर करेगी। हालांकि अगर आप बैंक और एक्सचेंज बोनस का फायदा नहीं उठा पाते हैं तो भी 26,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट बुरा नहीं है। आप Amazon की ऑफिशियल साइट पर जाकर ऑफर की डिटेल्स चेक कर सकते हैं।
Feautures और डिजाइन
Tecno Phantom V Flip 5G फोन देखने में बेहद खूबसूरत है। इसमें 6.9 इंच का फुल-एचडी प्लस (2400×1080 पिक्सल) रेजोल्यूशन वाला फ्लेक्सिबल AMOLED इनर डिस्प्ले दिया गया है, जो 1000 निट्स के ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। बाहर की तरफ 1.32 इंच की राउंड कवर स्क्रीन है, जो ऑलवेज-ऑन फीचरऔर AMOLED पैनल के साथ आती है। यूजर इस छोटी कवर स्क्रीन से मैसेज का रिप्लाई कर सकते हैं।