टेक्नो (Tecno) का नया स्मार्टफोन Tecno Spark 20C जो अपने लॉन्च डेट और लीक फीचर्स के लिए टेक खबर में छाया हुआ था। आज कंपनी ने इस स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। जी हां, आपने सही सुना टेक्नो कंपनी ने इसे ग्लोबल में पेश कर दिया है। यह स्मार्टफोन दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ है, तो चलिए जानतें हैं क्या है स्मार्टफोन के फीचर्स ?
Tecno Spark 20C के स्पेसिफिकेशन
टेक्नो का यह स्मार्टफोन आक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो जी36 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ है जो Android 13 पर बेस्ड है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 6.6 इंच की एचडी प्ल्स डिस्प्ले दी गई है और साथ ही 90HZ का रिफ्रेश रेट भी है। वहीं स्मार्टफोन का रेजोल्यूशन 720 x 1612 पिक्सल का है। स्पार्क 20 सी स्मार्टफोन में 5000mah की बैटरी के साथ 18 वॉट का फास्ट चार्जर सर्पोट मिल रहा है। यह स्मार्टफोन चार कलर में लॉन्च हुआ है जिसमें ग्रेविटी ब्लैक, मिस्ट्री व्हाइट, एल्पेंग्लो गोल्ड और मैजिक स्किन कलर शामिल है।
अब बात करते हैं स्मार्टफोन के कैमरे कि तो इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिल रहा है जिसमें 50 एमपी का मेन कैमरा जो AI से लेंस है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। इस स्मार्टफोन में एफएम, डुअल स्पीकर व ओटीजी जैसे फीचर्स मौजूद है। साथ ही सिक्योरिटी के लिए साइड माउंडेट में फिंगरप्रिट का ऑप्शन भी दिया है। इस फोन में 100 प्रतिशत का रिसाइकिल कवर बैक भी शामिल है।
टेक्नो स्पार्क 20 सी स्मार्टफोन की कीमत
कंपनी का यह नया स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आया है पहला 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और दूसरा 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज होगी। लेकिन बात करें फोन के प्राइस की तो फिलहाल कंपनी की तरफ से इस बात का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन की कीमत 10900 रुपए से शुरु हो सकती है।