Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
सस्ते हुए इन OTT प्लेटफॉर्म के दाम,299 रूपये में देखे अनलिमिटेड कॉन्टेंट

सस्ते हुए इन OTT प्लेटफॉर्म के दाम,299 रूपये में देखे अनलिमिटेड कॉन्टेंट

OTT PLATFORM लॉन्च

कम कीमत में अगर आप अपने फोन में OTT PLATFORM  की सब्सक्रिप्शन चाहते है तो इस खबर से आपको मदद मिलेगी आज हम आपके लीए एक ऐसी जानकारी लेकर के आए है, जिसकी मदद से आप कम कीमत में OTT PLATFORM जैसे NETFLIX, DISNEY+ HOTSTAR, AMAZON PRIME को सस्ते में सब्सक्रिप्शन पा सकेंगे आइए जानते है, इन प्लैटफॉर्म के नए प्लॉन

AMAZON PRIME वीडियो प्लान

इन प्लैटफॉर्म का लुत्फ उठाने के लीए आप इसकी सब्स्क्रिपशन पाकर अपने फोन,लैपटॉप आदी पर इन्हें आसानी से देख सकते है। वहीं बात करें कंपनी ने स्मार्टफोन यूजर्स के लीए कम बजट में नए प्लॉन को लॉन्च किया है। यूजर्स इसे PRIME VIDEO MOBILE EDITION के नाम से जान सकते है।  मात्र 599 रूपये में कंपनी ने एक साल के लीए इस प्लान को लॉन्च किया है। साथ ही इस बात का भी जान ना जरूरी है, कि प्लान का इस्तेमाल सिर्फ एक व्यक्ति ही कर सकता है। इसमें मिलने वाली सर्विस नॉर्मल मेंमबरशिप सर्विस की तरह ही यूजर को प्रदान नहीं की जाएगी यानी इस कीमत में यूजर को फ्री ऐमजॉन डिलीवरी, ऐमजॉन म्यूजिक और मल्टी-यूजर जैसी सुविधा का लाभ उठाने का मौका नहीं मिलेगा

NETFLIX MOBILE PLAN

NETFLIX ने भी अपने यूजर्स के लीए नए और किफायती दाम में प्लान लॉन्च किया है। मात्र 149 में इस लॉन्च हुए प्लान की सब्सक्रीप्शन पा सकते है। इसमें यूजर को 480 पिक्सल रेजॉलूशन पर SD क्वॉलिटी में कॉन्टेन्ट देखने का मौका मिलेगा टैबलेट और मोबाइल दोने पर ही इसके कंटेंट को देखा जा सकता है।

Disney+ Hotstar Mobile plan

इस प्लैटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन प्लान की बात की जाए तो बता दें कंपनी ने अपने यूजर्स के लीए इसे दो ऑप्शन साल भर और मंथली प्लान पेश किये है। मंथली प्लान की सब्सक्रिप्शन यूजर 149 में ले पाएंगे लेकिन अगर आप इस प्लान को सब्सक्राइब नहीं करना चाहते तो आप सभी 499 रुपये में साल भर के प्लान को ले सकते है। प्लान को सब्सक्राइब करने से पहले इस बात का जरूर ध्यान रखे कि अगर किसी नए डिवाइस में आप लॉग इन करते है, तो आपके पुराने डिवाइस से ये खुद लॉग आउट हो जाएगा

SonyLiv Mobile plan

इस प्लैटफॉर्म की सब्सक्रिप्शन को यूजर 599 रूपये में सब्सक्राइब कर सकेंगे एक साल की वैधता के साथ इस कीमत पर प्लान को लॉन्च किया गया है। यहां भी आपको एक ही डिवाइज में लॉग इन का एक्सेस दिया जा रहा है। 720पिक्सल रेजॉलूशन पर आप कंटेंट का लुत्फ उठा पाएंगे

Voot Select Mobile plan

वूट ऐप की सब्सक्रिप्शन मात्र 299 रूपये में ग्राहक पा सकते है। इतने कम कीमत में साल भर का प्लान को कंपनी ने अपने यूजर्स के लीए लॉन्च किया है। कीमत में कटौती करते हुए कंपनी ने यूजर्स के लीए कंटेंट में किसी तरीके की कटौती नहीं  की है। आप इसे सब्सक्राइब कर मूवी, स्पोर्ट्स समेत वेब शो का लुत्फ ऐप पर उठा सकते है।

Exit mobile version