Facebook New feature launched
सोशल मीडिया में फेसबुक का इस्तेमाल करने वाले सभी यूजर्स के लीए खुशखर मेटा की स्वामित्व कंपनी फेसबुक ने अपने एप का एक्सपीरीएंस बेहतर करने के लीए नए फीचर को लॉन्च कर पेश किया है। इस नए फीचर की मदद से यूजर्स के रील्स बनाने का एक्सपीरिएंस और भी ज्यादा बड़ जाएगा
Creative expression in hindi
फेसबुक ने अपने एप में इस नए फीचर को पेश कर लॉन्च कर दिया है, वहीं कंपनी द्वारा लॉन्च इस फीचर को आप सभी क्रीएटिव एक्सप्रेशन (Creative expression) के नाम से जान सकेंगे इस फीचर की मदद से आप सभी 90 सेकेंड्स तक की रील्स बना कर अपलोड कर सकते है। इस से पहले रील्स क्रीएटर्स फेसबुक पर सिर्फ 60 सेकेंड्स तक की रील बना पा रहे थे। लेकिन अब कंपनी ने इसकी समय सीमा को बड़ा कर 60 से 90 सेकेंड्स तक कर दिया है। अभी तक आप इंस्टाग्राम पर रेडी मेड रील को शेयर कर पा रहे थे लेकिन इस नए अपडेट के साथ आप सभी फेसबुक के जरीए भी रेडी-मेड’ रील बना सकते हैं। इस फीचर की पुष्टी कंपनी ने मेटा फॉर क्रिएटर्स अकाउंट से ये अनाउंसमेंट किया।
इस फीचर को कर पाएंगे इस्तेमाल
कंपनी द्वारा लॉन्च हुए इस नए फीचर के साथ-साथ कंपनी ने ग्रूव्स फीचर को भी पेश कर ल़ॉन्च किया है। इस फीचर की मदद से यूजर रील्स में चल रहे गानो को ऑटोमैटिक गानो के साथ सिंक करने में सक्षम होगा बीते साल से इस रील वाले फीचर का इस्तेमाल सभी यूजर्स कर रहे है।
Why am I seeing this ad को अपडेट करेगा फेसबुक
पिछले महीने ही मेटा ने घोषणा की थी कि कंपनी रील्स क्रिएटर्स को विज्ञापन देने के लिए मशीन लर्निंग मॉडल पर काम कर रही है। इस मॉडल को इस्तेमाल करने के तरीके को कंपनी ने अधिक ट्रांस्पेरेंसी रखने के लीए Why am I seeing this ad को अपडेट करेगा फेसबुक इस अपडेट की मदद से विज्ञापनों को डिस्ट्रीब्यूट करने और उनका सिलेक्शन करने में सहायता केरगा कंपनी ने कहा कि टूल यह बताएगा कि हमारी तकनीकों पर आपकी गतिविधि मशीन लर्निंग मॉडल को कैसे सूचित कर सकती है जिसका उपयोग हम आपके द्वारा देखे जाने वाले विज्ञापनों को आकार देने और डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए करते हैं।