Motorola Razr 40 Series launched
लंबे समय के बाद आखिरकार Motorola ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन को पेश कर ही दिया है। इसकी लॉन्चिंग बाजार में 1 जून को की गई है। इसी के साथ जिन ग्राहकों को इस फोन का बेसब्री से इंतजार था वो इसकी खरीदी आसानी से कर सकते है। कंपनी ने अपने इस फोल्डेबल फोन को Motorola Razr 40 Series के तहत ही मार्केट में पेश किया है। आइए विस्तार से आपको इस स्मार्टफोन के बारें में बताते है।
Motorola Razr 40 Series Price in hindi
जानकारी के लिए बता दें की फिलहाल इस स्मार्टफोन को चीनी मार्केट में लॉन्च कर पेश किया गया है। लेकिन जल्द ही भारतीय बाजार में भी इसे पेश किया जाने वाला है। बात करें कीमत की तो आपको बता दें की इसकी शुरूआती कीमत CNY 5,699 करीब 66,000 रुपये होगी वहीं वैनिला रेज़र 40 की शुरुआती कीमत CNY 3,999 करीब 46,000 रुपये होने वाली है। इस सीरीज के तहत ग्रहाक को दो स्मार्टफोन खरीदी करने का मौका मिलने वाला है। Motorola Razr 40 और Motorola Razr 40 अल्ट्रा को पेश किया गया है।
Motorola Razr 40 Specifications in hindi
- खूबियों में कंपनी ने इस हैंडसेट को 6.9 इंच का फुल-एचडी+ के साथ बड़ी डिस्प्ले के साथ पेश किया है।
- चूंकी ये फोल्डेबल फोन है इसकी सेकेंड्री डिस्प्ले 1.5 इंच की होने वाली है।
- स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 SoC प्रोसेसर से लैस
- 4,200mAh बैटरी पैक से लैस
- 30W वायर्ड और 8W वायरलेस चार्जिंग स्पोर्ट के साथ पेश किया गया है।
- डुअल रियर कैमरा के तौर पर 64MP + 12MP का कैमरा होने वाला है।
- वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP सेल्फी कैमरा मिलने वाला है
- 12 जीबी रैम प्लस स्टोरेज स्पेस 512 जीबी मिलने वाली है।
Motorola Razr 40 Ultra Specifications in hindi
- हैंडसेट में 6.9 इंच का फुल-एचडी+
- 6 इंच की सेकेंडरी स्क्रीन पेश की गई है।
- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जनरल 1 SoC प्रोसेसर से लैस
- 3,800mAh बैटरी पैक पेश किया गया है
- 33W वायर्ड और 5W वायरलेस चार्जिंग
- डुअल रियर कैमरा (12MP + 13MP) से लैस
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP सेल्फी कैमरा पेश किया गया है।
- स्टोरेज के तौर पर 512GB स्टोरेज और 12GB रैम मिलने वाली है।