आज के समय में व्हाट्सएप (WhatsApp) पूरे दुनिया में छाया हुआ है, इसे 5 बिलियन से भी ज्यादा लोगों यूज करते हैं। जब से व्हाट्सएप मेटा के हाथों में आया है तब से इस ऐप में कई नए फीचर्स देखने को मिल रहे है जिससे यूजर्स काफी खुश है। हाल में व्हाट्सएप को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जिसे सुन आप बेहद खुश हो जाएगें। मेटा कंपनी व्हाट्सएप पर दो नए फीचर ला रही है जो व्हाट्सएप को पूरी तरह बदल देगी। चलिए फिर विस्तार से इस फीचर्स के बारे में जानते हैं।
WhatsApp के 2 नए फीचर्स
हाल ही में WABetaInfo की एक रिर्पोट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि व्हाट्सएप में दो नए फीचर्स अपडेट होगें। आइए फिर पहले फीचर के बारे में बताते है। रिर्पोट के हिसाब से मेटा कंपनी व्हाट्सएप के यूजर नेम पर काम कर रही है। इस फीचर में आप व्हाट्सएप यूजर को उसके यूजर नेम से सर्च कर सकेगें, जैसे कि आप टेलीग्राम में करते है। यह फीचर व्हाट्सएप को एक नया ही रुप देगा।
अब बात करते हैं दूसरे फीचर की जिसमें कंपनी व्हाट्सएप के स्टेटस पर काम कर रही है। अगर यह फीचर व्हाट्सएप पर आ जात है तो आप व्हाट्सएप स्टेटस को सीधा इंस्टाग्राम में शेयर कर सकते है। जैसे कि इंस्टाग्राम और फेसबुक में होता है। रिर्पोट के अनुसार यह फीचर एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.23.25.20 पर नज़र आ सकता है। बता दें आपको इस फीचर का इस्तेमाल करने और ना करने का ऑप्शन भी मिलेगा। अगर आप इस फीचर का यूज नहीं करना चाहते तो इसे ऑफ कर सकते है।
कब तक आएगें ये फीचर्स ?
रिर्पोट के हिसाब से मेटा कंपनी इन फीचर्स को जल्द ही व्हाट्सएप में अपडेट कर देगी, जिसे आप बहुत जल्द ही इस्तेमाल कर सकेगें। फिलहाल कंपनी की तरफ से कोई आधारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही कंपनी इस बात का ऐलान कर देगी।
यह भी पढ़े:- Tecno SPARK GO 2024 इंडिया में हुआ लॉन्च, 7 दिसंबर को होगी स्मार्टफोन की पहली सेल