ये 4 Smart TV थ्रियटर जैसा फील कराएगें, जानें क्या है कीमत ?

Smart TV

अगर आप एक Smart TV खरीदेने का सोच रहे हैं तो आप एकदम सही जगह आए है। यहां आपको एक से एक बेहतरीन Smart TV देखने को मिलेगें जो आपके घर को सिनेमाघर बना देगें। इन स्मार्ट टीवी के फीचर्स काफी जबरदस्त है जो आपके मनोरजंन को डबल कर देगें। आइए हर एक स्मार्ट टीवी में नज़र डालते हैं।

VW का स्मार्ट टीवी

VW कंपनी का स्मार्ट टीवी काफी अच्छे होते है जो किसी भी टीवी को आराम से मात दे सकते है। इस कंपनी के टीवी सब के बजट में फिट हो जाते है। कंपनी का 43 इंच वाला टीवी 21,999 रुपये में आता है जिसमें आपको 4K रेजोल्यूशन मिल जाता है। इसके अलावा आपको इस स्मार्ट टीवी में 9D x 109W x 57H Centimeters का डायमेंशन, 60Hz का रिफ्रेश रेट और QLED डिस्प्ले मिलेगी। वहीं अगर आप कंपनी का 50 इंच का टीवी खरीदते है तो वह 28,999 रुपये में मिलेगा।

Acer का 40 इंच वाला Smart TV

Acer टैक्नोलॉजी प्रोडक्ट में बेस्ट कंपनी मानी जाती है, अगर आप कंपनी का 40 इंच वाला स्मार्ट टीवी खरीदते है तो यह टीवी आपको 17,999 रुपये में मिलेगा। इस टीवी में आपको 8.5D x 89.2W x 47H Centimeters का डायमेंशन और 1080P का रेजोल्यूशन देखने को मिलेगा। साथ ही आपको टीवी में 60Hz का रिफ्रेश रेट भी मिलेगा। यह स्मार्ट टीवी धाकड़ फीचर्स के साथ आता है।

Samsung 55 Inche LED TV

सबसे धाकड़ कंपनी सैमसंग के स्मार्ट टीवी की काफी डिमांड चल रही है। कंपनी का 55 इंच वाला टीवी 45,990 रुपये में आ रहा है। इस स्मार्ट टीवी में LED डिस्प्ले और 4K रेजोल्यूशन शामिल है। इसके अलावा इस स्मार्ट टीवी में 50Hz का रिफ्रेश रेट व 6D x 123.1W x 70.7H Centimeters डायमेंशन भी होगा।

Xiaomi 108 cm Smart TV

शाओमी कंपनी धाकड़ स्मार्टफोन्स के साथ धाकड़ स्मार्ट टीवी भी देती है। कंपनी का 43 इंच वाला टीवी 25,999 रुपये में बिक रहा है। 4K रेजोल्यूशन वाले इस टीवी की LED डिस्प्ले होगी और 60HZ का रिफ्रेश रेट व 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी स्टोरेज भी होगी।

यह भी पढ़े:- ये धाकड़ Device आपके खाने को नहीं होने देगा खराब, जनिए इसकी खासियत

Exit mobile version