ठंड में खाने का आनंद देगें ये चार Electric Lunch Box, कीमत में भी हैं कम !

Electric Lunch Box

ऑफिस वर्कर की सबसे बड़ी परेशानी उनका लंच बॉक्स है। ऑफिस में इतना काम करने के बाद वर्कर को ठंडा लंच खाना पड़ता है और इस बात से वह काफी परेशान है। आपको किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए हम आपके लिए बेस्ट Electric Lunch Box लेकर आए है जो आपके खाने को मिनटों में गर्म कर देगा।

आप सभी सोच रहें होगें कि इसमें नया क्या है? यह बात तो आप सभी जानते हैं, पर मार्केट में इतने सारें इलेक्ट्रिक लंच बॉक्स है जिसे चयन करने में आपको काफी मुश्किल आएगी। हम आप सभी के लिए चार बेस्ट इलेक्ट्रिक लंच बॉक्स लाए है। जिसे आप घर बैठे ही खरीद सकते है वो भी बिना परेशान हुए, क्योंकि यह बेस्ट लंच बॉक्स के टॉप लिस्ट में गिना जाते है। आइए सब पर एक नज़र डालते है और विस्तार से इन चार इलेक्ट्रिक लंच बॉक्स के बारें में जानते हैं।

CELLO NEWTON ELECTRIC LUNCH BOX

यह वाला लंच बॉक्स आपके खाने को काफी ढेर तक गर्म रखेगा और अगर खाना ठंडा हो जाता है तो उसे चुटकी भर में गर्म कर देगा। इस लंच बॉक्स में थर्मोस्टेट लगा होता है। जब खाना गर्म हो जाता है तब यह ऑटोमैटिक बंद हो जाता है। इस इलेक्ट्रिक लंच बॉक्स की कीमत 1,234 रुपए है।

Nexx Hott- 2 Stainless Steel Eletecric Lunch box

यह लंच बॉक्स काफी डिमांड पर चल रहा है, जिसकी कीमत भी काफी कम है। जो आपको अमेज़न में सिर्फ 849 रुपए में मिलेगा। इस लंच बॉक्स में आपको दो डबे मिलेगें, जिससे आपका खाना फैलेगा नहीं और आप अच्छे से लंच कर पाएगें।

MILTON FUTRON ELECTRIC LUNCH BOX

मिल्टन कंपनी फेमस कंपनी है जिसके प्रोडक्ट लोगों को खूब पसंद आते है। ऐसे में मिल्टन का इलेक्ट्रिक लंच बॉक्स पर आप आंख मूंद कर विश्वास कर सकते है। यह लंच बॉक्स काफी जबरदस्त है जो 1,623 रुपए में आता है। यह लंच बॉक्स काफी तेजी से खाने को गर्म करता है और सेफ्टी में भी सबसे आगे है।

यह भी देखें : CM Yogi on Halal Certification Row: UP में हलाल पर योगी का ‘हंटर’ आगबबूला हुए मौलाना कुम्मी,फिर…

यह लंच बॉक्स खाना गर्म करने में थोड़ा समय ज्यादा लेता है पर वजन में काफी हल्का है। वहीं इस लंच बॉक्स में खाना लंबे समय तक गर्म रहता है। इस लंच बॉक्स के आगे सभी लंच बॉक्स फिके पड़ जाते हैं। इस लंच बॉक्स की कीमत 1,047 रुपए है।

यह भी पढे़:- ये धाकड़ Device आपके खाने को नहीं होने देगा खराब, जनिए इसकी खासियत

Exit mobile version