Instagram New Features: इंस्टाग्राम के ये नए फीचर्स यूजर्स की प्रोफाइल को बनाएगा बेहतर

instagram

इंस्टाग्राम (Instagram) ऐप की पूरी दुनिया दीवानी है, इस प्लेटफॉर्म को 5 बिलियन से ज्यादा लोग यूज करते हैं। Instagram ऐप ने पूरी दुनिया में राज कर रखा है जो सभी ऐप को पीछे छोड़ रहा है। इस ऐप पर इतनी पॉपुलैरिटी देखने के बाद मेटा ने एक बड़ा फैसला लिया। जिसमें मेटा ऐप Instagram पर कई नए फीचर्स जोड़ने वाली है जो यूजर्स को काफी पसंद आएगें।

Instagram में नए फीचर्स का ऐलान मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने किया है। इस नए फीचर्स में यूजर्स को काफी कुछ नया देखने को मिलेगा, जिससे यूजर्स की रील्स, फोटो, स्टोरी और आदि बेहतर हो जाएगें। आइए विस्तार से बताते है इंस्टा में क्या-क्या नए फीचर्स आने वाले है ?

Instagram के नए फीचर्स

इंस्टाग्राम के जो अपकमिंग फीचर्स आने वाले है उसे देख यूजर्स के होश ही उड़ जाएगें। इस नए अपडेट में यूजर्स को फोटो, स्टोरी, रील्स, व स्लाइट फोटो पहले से ज्यादा क्रिएटवी दिखाई देगी। साथ ही नए फीचर्स में यूजर्स को ज्ञात होगा कि उनका पोस्ट करा हुआ कंटेट कैसे रैंक कर रहा है। Instagram के इस फीचर्स से यूजर्स को काफी फायदा होने वाला है जिसमें उन्हें अपने कंटेट को सुधार करने का मौका मिलेगा।

मार्क जुकरबर्ग ने Instagram नए फीचर्स में क्या कहा ?

मार्क जुकरबर्ग ने Instagram के नए फीचर्स की घोषण की है और कहा कि इस नए अपडेट में एक ऐसा फीचर आएगा जिसमें यूजर्स अपने रील्स को रोटेट और क्रॉप कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स को Instagram में अनडू व रीडू का ऑप्शन भी मिलेगा। इंस्टा के नए अपडेट में 6 तरह के टेस्ट फ्रॉन्ट और स्टाइल भी देखने को मिलेगें और 10 नई इंग्लिश Text To Speech Voice भी शामिल होगी। लेकिन यह अपडेट सिर्क चुने हुए कुछ देशो में ही जारी किया जाएगा।

वहीं मेटा कंपनी Instagram में ऑडियो के लिए ऑडियो ब्राउजर और ट्रेंडिंग ऑडियो का एक्सेस लाने पर काम कर रही है। इस फीचर के साथ मेटा कंपनी ड्राफ्ट का ऑप्शन भी देगी। वही यूजर्स उस ड्राफ्ट किए पोस्ट को शेड्यूल भी कर सकती है। Instagram के ये नए फीचर्स यूजर्स की प्रोफाइल को काफी खास बनाएगा। इंस्टा के यह अपकमिंग फीचर्स ही शायद किसी दूसरे ऐप में होगें। इंस्टा के यह अपडेट यूजर्स को काफी पसंद आने वाले हैं।

यह भी पढे़:- Threads App पर आएगा नया फीचर, बिना इंस्टा अकाउंट को डिलीट करे Threads अकाउंट को कर सकते है डिलीट

Exit mobile version