ये तीन तरीके बचा सकते है आपको जूस जैकिंग फ्रॉड सें, यहां जानें कैसे ?

फ्रॉड

क्या आपने जूस जैकिंग का नाम सुना है ? हर दिन कई लोग इस फ्रॉड (Fraud) के शिकार होते है। जिसके चलते लोगों को लाखों का नुकसान हो जाता है। यह फ्रॉड हर जगह मौजूद होते है और लोगों को इसका अदांजा भी नहीं होता है। लोग अनजानें में कुछ ऐसी गलती कर देतें है जिसका पता उन्हें नहीं होता है। इसके बाद लोगों की यह गलती उनका बैंक अकाउंड खाली करावा देती है। अगर आप भी जूस जैकिंग के बारें में नहीं जानते है तो जान लीजिएं क्या होता है जूस जैकिंग और इससे कैसे बचें ?

क्या हैं जूस जैकिंग ?

आप सभी ने तो पब्लिक प्लेस में चार्जिग पोर्ट देखें होगें जो कि बस, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, ट्रेन, एयरपोर्ट, व अन्य पब्लिक प्लेस में देखने को मिलेगें। यह इसलिए होते है कि लोगों को घर के बाहर स्मार्टफोन चार्जर करने की जरुरत होती है और ऐसे में वह पब्लिक चार्जर पोर्ट का यूज कर सकें। लेकिन लोग ये नहीं जानते है कि इसके इस्तेमाल से वह एक बड़े फ्रॉड का शिकार हो जाते है, जिसे जूस जैकिंग कहते है। हैकर्स पब्लिक चार्जर पोर्ट को हैक कर लेते है और जब व्यक्ति इस इन्फेक्टेड चार्जर पोर्ट का यूज करता है तो वह हैकर्स के कब्जे में आ जाता है। इस दौरान हैकर्स आपकी सारी जानकारी को चुरा लेता है। चलिए जानते है इस फ्रॉड से कैसे बचें।

कैसे बचा जाए इस फ्रॉड से ?

आप सब ये बात तो जानते होगें कि केबल यानि USB डाटा ट्रांसफर करने के लिए भी काम आता है। आप अगर पब्लिक चार्जर पोर्ट में फोन चार्ज करने के लिए केबल तार का यूज करते है और हैकर्स के चपेट में आ जाते हैं। आप हैकर्स का शिकार नहीं बना चाहते है तो इन तीन बातों का ध्यान रखें।

यह भी पढ़े:- आप भी भूल गए हैं WiFi का पासवर्ड, तो ये आसान ट्रिक दिला सकती है पासवर्ड याद!

Exit mobile version