Domino’s का ये नया तरीका ग्राहक को कर देगा एकदम खुश, अब आपके घर तक होगा गर्म पिज्जा डिलीवर, जानें कैसे ?

Domino's

आप जब भी Domino’s से पिज्जा ऑडर करते है तो लेट डिलीवरी के चलते आपको ठंडा पिज्जा मिलता है जो खानें में बिल्कुल मज़ा नहीं आता है। ग्राहक की इसी परेशानी को देखकर Domino’s ने एक नया तरीका निकाला है जिसमें आप सभी को गर्मा गर्म पिज्जा डिलीवरी होगी। लेकिन कैसे यह सवाल हर व्यक्ति के दिमाग में आ रहा होगा। तो चलिए बताते हैं इस नए तरीके के बारें में।

Domino’s का क्या नया तरीका ?

जब भी ग्राहक पिज्जा ऑडर करता है तो वह लेट डिलीवरी के चलते निराश ही होता है जिसके चलते वह Domino’s पर अपनी शिकायत दर्ज कर देता है। इन शिकायतों के देखकर कंपनी ने एक तरीका खोजा है जिसमें ग्राहक को गर्म पिज्जा ही मिलेगा। इसके लिए कंपनी ने एक बाइक की खोज निकाली है जिसके पीछे हीटर लगा होगा जो पिज्जा को गर्म ही रखेगा, चाहें डिलीवरी में कितना भी समय क्यों न लग जाएं।

यह भी देखें:- UttarKashi Tunnel Rescue : कुछ ही घंटों में पूरा होगा रेस्क्यू ..| Uttrakhand News

यह बाइक खासतौर पर डिलीवरी पर्सन के लिए बनाया गया है जिसका DXB होगा। कभी कभी ऐसा होता है कि ट्रैफिक जाम के कारण डिलीवरी लेट हो जाती है या फिर लोकेशन ढूढंने में टाइम लग जाता है जिस वजह से पिज्जा लेट डिलीवर होता है और वह ठंडा हो जाता है। इस बाइक से आपके घर के दरवाज़े तक पिज्जा गर्म ही रहेगा जिसका आप भरपूर आनंद ले सकते हैं।

DXB ई-बाइक की खासियत

यह एक इलेक्ट्रिक बाइक है जिसमें लंबी बैटरी का ऑप्शन है। इसके अलावा बाइक में 20 इंच के टायर भी दिए जाएगें। इन फीचर्स के चलते डिलीवरी में किसी भी तरह की रुकावट नहीं आएगी। माना जा रहा है कि यह ई-बाइक न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया व यूरोपियन देशों में इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं भारत को लेकर इसकी किसी भी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है कि यह ई-बाइक कब इंडिया में शुरु होगी। लेकिन यह उम्मीद लगाई जा रही है कि बहुत जल्द भारत में भी इसका इस्तेमाल होगा। अब ग्राहकों की परेशानी हमेशा के लिए दूर हो जाएगी और वह अपना पिज्जा को आनंद लेकर आएगें।

यह भी पढ़े:- ठंड में खाने का आनंद देगें ये चार Electric Lunch Box, कीमत में भी हैं कम !

Exit mobile version